पंजाब में 500 से ज्यादा पदों पर सरकारी भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन

0
13

PPSC Recruitment / पंजाब लोक सेवा आयोग ने 500 से ज्यादा पदों पर निकाली वैकेंसी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 1 जून 2020 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले यह तारीख 30 अप्रैल 2020 निर्धारित की गई थी.

इस भर्ती के तहत आयोग प्रिंसिपल, हेड मास्टर/हेड मिस्ट्रेस और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के 544 पदों पर उम्मीदवारों का चयन करेगा.

महत्वपूर्ण तारीखें…

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 24 मार्च 2020

ऑनलाइन आवेदन करने की बढ़ी हुई अंतिम तारीख- 01 जून 2020

भर्ती के लिए फीस जमा करने की बढ़ी हुई अंतिम तारीख- 08 जून 2020

उम्मीदवार पंजाब लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है.

इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा देनी होगी और उसके बाद इंटरव्यू की प्रक्रिया से गुजरना होगा. चुने गए उम्मीदवारों को 15600 से 39100 रुपये प्रति माह का वेतनमान मिलेगा.

पदों का विवरण…

> हेड मास्टर/ हेड मिस्ट्रेस – 311

> प्रिंसिपल – 158

> ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी – 75

सभी तीनों पदों के लिए अलग-अलग पात्रता तय की गई है. इन मानडंडों की जानकारी नीचे दिए गए लिंक से प्राप्त की जा सकती है.

क्या होगा आवेदन शुल्क?

इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये और परीक्षा शुल्क के रूप में 2500 रुपये देने होंगे. वहीं एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये और परीक्षा शुल्क के रूप में 625 रुपये देने होंगे.

तीनों पदों पर भर्ती से जुड़ी जानकारी के लिए देखें ये लिंक्स…

प्रिंसिपल पद पर भर्ती के नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें .

हेड मास्टर/ हेड मिस्ट्रेस पद पर भर्ती के नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें .

ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी पद पर भर्ती के नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें .