केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, खराब एंटीबॉडीटेस्ट किट’की जाएंगी चीन को वापस

0
11

दिल्ली वेब डेस्क / चीन से भारत आईं खराब एंटीबॉडी टेस्ट किट को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि उन्हें वापस किया जाएगा। इस बात की जानकारी शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने दी। उन्होंने और स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बात भी की। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दोषपूर्ण एंटीबॉडी परीक्षण किट को लौटा दिया जाएगा। बेशक उन्हें किसी भी देश से क्यों न खरीदा गया हो जिसमें चीन भी शामिल है। हमने अभी तक एक भी रुपये का भुगतान नहीं किया है।

राज्य स्वास्थ्य मंत्रियों से बातचीत में उन्होंने कहा कि ‘जब भी जरुरत होगी हम आपकी मदद के लिए अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भेज देंगे। उन्हें निगरानी करने के लिए नहीं भेजा जाएगा। वे आपका हाथ थामने और सहयोग के लिए हैं। ताकि हमें आगे आपकी मदद के लिए फीडबैक मिल सके।’

ये भी पढ़े : एक जैसे नाम के चलते कोरोना पॉजिटिव शख्स को अस्पताल में दाखिल करने के बजाय भेज दिया घर, दो निगेटिव रिपोर्ट और एक पॉजिटिव रिपोर्ट में मरीजों के एक जैसे नाम चलते बनी भ्रम की स्थिति

देश में जिन चीनी कंपनियों की जांच किट पर सवाल उठे हैं, उन पर यूरोप पहले ही प्रतिबंध लगा चुका है। परिणाम भरोसेमंद न मिलने पर यूरोपीय देशों ने 20 लाख किट चीन को वापस भेज दी थीं। आरोप है कि चीन ने महीने भर बाद करोड़ों की यही किट भारत को भेज दीं। शुरुआती जांच में संतोषजनक नतीजे आने पर किट्स राज्यों को भजीं, लेकिन राज्यों के सवाल खड़े करने पर इस्तेमाल रोक दिया गया है।