जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर बनिहाल के पास एक कार में संदिग्ध धमाका हुआ है | धमाके में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. धमाका जिस सेंट्रों कार में हुआ है, उसके पास से सुरक्षा बलों का काफिला भी गुजर रहा था | CRPF सूत्रों का कहना है कि यह आतंकी हमला नहीं लग रहा है | मामले की जांच की जा रही है |
CRPF के सूत्रों का कहना है कि शुरुआत जांच में मामला कार में सिलेंडर ब्लास्ट का लग रहा है | कार के परखच्चे उड़ गए हैं | हालांकि, इस दौरान कार का ड्राइवर गायब है | CRPF का काफिला कार से बहुत दूर था | धमाका इतना जबरदस्त था कि दूर होने के बावजूद सीआरपीएफ की एक बस को मामूली नुकसाना पहुंचा है | इस धमाके में CRPF जवान या कोई भी आम नागरिक हताहत नहीं हुआ है | फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और जांच शुरू कर दी है |
बतादें कि बीते 14 फरवरी को पुलवामा में जोरदार धमाका हुआ था | आरडीएक्स से भरी कार को सीआरपीएफ के काफिले से टकरा गई थी | इस आतंकी हमले में 40 CRPF जवान शहीद हो गए थे | इसके बाद गृहमंत्रालय ने एक गाइडलाइन जारी की थी | इसके तहत जब भी सुरक्षाबलों का काफिला हाइवे से गुजरेगा, तब आवाजाही रोक दी जाएगी | अब ऐसे में सवाल उठता है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भी बनिहाल टनल के पास CRPF के काफिल के पास यह संदिग्ध धमाका कैसे हुआ | फिलहाल, सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं और मामले की जांच की जा रही है |