लॉक डाउन में शराब दुकान खोलने की पंजाब सरकार के अरमानों पर फिरा पानी, गृहमंत्रालय से झटका, केंद्र ने ख़ारिज किया प्रस्ताव 

0
21

दिल्ली वेब डेस्क / पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के उस प्रस्ताव को केंद्र ने ख़ारिज कर दिया है, जिसमे उन्होंने शराब दुकान खोलने की अनुमति मांगी थी | केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉक डाउन के दौरान शराब की दुकानों को खोलने के पंजाब सरकार के अनुरोध को आज खारिज कर दिया। इससे पहले गृह मंत्रालय ने संशोधित दिशा निर्देशों में स्पष्ट रूप से कहा था कि देश में कहीं पर भी शराब की दुकान खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान पंजाब सरकार ने शराब की दुकान खोलने का अनुरोध किया था लेकिन मंत्रालय ने उसे खारिज कर दिया। मंत्रालय द्वारा 15 अप्रैल को जारी दिशा निर्देशों के अनुसार लॉक डाउन के दौरान शराब, गुटखा, तंबाकू आदि की बिक्री पर कड़ा प्रतिबंध है। इसके साथ ही साफ़ हो गया है कि जब तब लॉक डाउन जारी रहेगा मयखानो और शराब दुकानों में भी तालाबंदी जारी रहेगी | 

ये भी पढ़े : शासन की बाड़ी योजना बनी ग्रामीण महिलाओं के लिए मददगार , घर के साथ-साथ गांव में भी कर रही है सब्जी की आपूर्ति , आजीविका का भी बना साधन , देखे वीडियों