रिपोर्टर – गेंदलाल शुक्ल
कोरबा / छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कोयला की खुदाई करने के दौरान रेत धसकने से दो लागों की मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला भी शामिल है। कोरबा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर के हसदेव नदी के किनारे कोयला की खुदाई हो रही थी। इस दौरान रेत धसक गई जिसके कारण दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 35 वर्षीय कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरानी बस्ती निवासी लक्ष्मीन मांझी और उसके पड़ोस में रहने वाला 22 वर्षीय युवक शिवलाल मांझी शामिल है।
कोरबा में नदी के किनारे रेत के नीचे अक्सर कोयला मिलता है। ऐसे में आस-पास के मोहल्ले के लोग कोयले की खुदाई कर लेते हैं और इसे बेच देते हैं। बुधवार तड़के लक्ष्मीन और शिवलाल हसदेव नदी के किनारे कोयले की खुदाई करने गए थे। इस दौरान खुदाई करते समय अचानक रेत के धसकने से दोनों उसमें दब गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया। इस बीच वहां मौजूद लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया। शवों का पोस्टमार्टम कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है | वहीँ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।