VIDEO: देसी व अंग्रेजी मंदिरा दुकानों में प्रिंट रेट से भी ज्यादा दरों पर बेचीं जा रही शराब , हर माह किया जा रहा लाखो का वारा न्यारा | जिले के जिम्मेदार आबकारी अधिकारी कार्रवाई के बदले कर रहे खानापूर्ति |

0
11

किशोर साहू बालोद  [Edited By: ऋतुराज वैष्णव ] 

बालोद / छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के कई देसी और अंग्रेजी शराब दुकानों में मदिरापान के शौकीन लोगों की जेब में डाका डाला जा रहा है। जहां निर्धारित मूल्य से अधिक रेट में शराब की बिक्री की जा रही है | जिले के देसी व अंग्रेजी शराब दुकानों में प्रिंट रेट से भी ज्यादा दरों पर शराब बेच हर माह लाखो का वारा न्यारा किया जा रहा है |  जिले में कुल 12 देशी व 7 अंग्रेजी शराब दुकान संचालित है | मदिराप्रेमी ग्राहकों के मुताबिक 180 रूपये में मिलने वाली देशी शराब की बोतल को यहां 200 रूपये में बेचा जा रहा है |

मिली जानकारी के अनुसार प्रति बोतल से मिलने वाली 20 रुपये की अतिरिक्त कमाई कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक को पहुच जाती है | यही कारण है की कार्रवाई नहीं हो पाती , और कार्रवाई के नाम पर महज खानापूर्ति की जाती है | देसी शराब दुकान के एक कर्मचारी ने बतलाया कि सुपरवाइजर के कहने पर 180 के बदले 200 रुपये में शारब बेचा जा रहा है | 

आबकारी विभाग के अधिकारियों के द्वारा इस ओर कोई जांच व कार्रवाई नही होनें से शराब दुकानों में मनमानी चरम पर है। नई शराब नीति के तहत शराब दुकानों का संचालन आबकारी विभाग के हाथों में आने से शराब दुकानों में अव्यवस्था का आलम आज तलक बरकरार है।   

उधर इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि जहां भी इस तरह की शिकायत मिलती है, उस पर जांच कर कार्यवाही की जायेगी | 

https://www.youtube.com/watch?v=x9IeFL5ai_c&feature=youtu.be