अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बंगले पर तैनात महिला इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव, सीएम सुरक्षा टीम में हड़कंप 

0
4

मुंबई वेब डेस्क / महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आधिकारिक आवास पर तैनात पुलिस इन्स्पेक्टर की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इस रिपोर्ट के आने के बाद सीएम सुरक्षा दस्ते में ख़लबली मच गई है | मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आधिकारिक आवास ‘वर्षा बंगला’ में तैनात महिला अधिकारी की रिपोर्ट आने के बाद से प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है। पीड़ित महिला पुलिस अधिकारी के छह करीबियों को क्वारंटीन कर दिया गया है। जबकि कई अफसरों और अन्य स्टाफ के साथ इस महिला इंस्पेक्टर की नज़दीक से मेल मुलाकात करने वालों को भी होम क्वारेंटाइन की सलाह दी गई है | फ़िलहाल मामले को लेकर मुंबई पुलिस अलर्ट पर है | 

वहीँ महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों की वजह से उद्धव ठाकरे की सरकार सवालों के घेरे में है। मुंबई में तेजी से कोरोना का संक्रमण फ़ैल रहा है | महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे में 553 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 19 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 5229 हो गई है और कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 251 हो गई है। दूसरी ओर हाल ही में लॉक डाउन के दौरान राज्य के पालघर में साधुओं की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से विपक्ष लगातार उद्धव सरकार पर लगातार निशाना साध रहा है।

ये भी पढ़े : मध्यप्रदेश के राजगढ़ में अवैध शराब की दुकान में लोगों की भारी भीड़, मौके पर दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर ग्राहकों का हमला, अज्ञात हमलावरों के खिलाफ FIR दर्ज