दिल्ली वेब डेस्क / अगर आप लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंशिंग का पालन कर रहे हैं तो इसका परिणाम जानकर खुश हो जाएंगे। केंद्र सरकार ने कहा है कि देश में लॉकडाउन की वजह से कोरोना वायरस के फैलने की रफ्तार कम हो गई है और मरीजों के डबलिंग रेट में सुधार हुआ है। लॉकडाउन से पहले औसतन 3.4 दिन में कोरोना मरीजों की संख्या दोगुनी हो जाती थी तो अब इसमें 7.5 दिन लग रहा है। 18 राज्यों में कोरोना संक्रमण का डबलिंग रेट घट गया है | इतना ही नहीं, 23 राज्यों के 59 ज़िलों में 2 हफ्ते से नया केस सामने नहीं आया है | देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 17265 हो गई है | पिछले 24 घंटे में 1553 नए केस सामने आए हैं | जबकि पिछले 24 घंटे में 36 लोगों की मौत इस महामारी से हुई है | स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने यह जानकारी दी |
अग्रवाल ने बताया कि , “4 राज्यों के लिए केंद्र की तरफ से 6 टीमों का गठन किया गया है जो ऑन द स्पॉट जाकर निरीक्षण कर रही हैं | सरकारी दफ्तरों में कामकाज को लेकर कुछ दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, उनका पालन होना जरूरी है | उन्होंने बताया कि गोवा में अब कोई एक्टिव केस नहीं हैं | माहे (पुदुचेरी), कोडागु (कर्नाटक) और पौड़ी गढ़वाल (उत्तराखंड) ने पिछले 28 दिनों के दौरान कोई भी ताजा मामला दर्ज नहीं किया है|”
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 9 राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या दोगुनी होने में 8 से 20 दिन का समय लग रहा है, जबकि 7 राज्यों में यह औसत 20 से 30 दिनों का है। केरल और ओडिशा दो ऐसे राज्य हैं जहां कोरोना मरीजों की संख्या 30 दिन से अधिक समय में दोगुनी हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कई राज्यों का औसत नेशनल औसत से अच्छा है। दिल्ली में औसतन 8.5, कर्नाटक में 9.2, तेलंगाना में 9.4, आंध्र प्रदेश में 10.6, जम्मू कश्मीर में 11.5, पंजाब में 13.1, छत्तीसगढ़ में 13.3, तमिलनाडु में 14 और बिहार में 16. 4 दिन में केस डबल हो रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए कई राज्य और जिले बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। इस परिणाम के लिए हम सभी कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद देते हैं। लेकिन हम लड़ाई में हैं और आराम नहीं कर सकते। एक दिन और एक आदमी की विफलता इस परिणाम को खराब कर सकती है। दूसरे देशों के मुकाबले आज भारत को अधिक सफलता इसलिए मिली है क्योंकि सरकार के साथ सभी लोग मिलकर कोरोना से लड़ रहे हैं। हर नागरिक इस लड़ाई में जुड़ा है।