अब एम्बुलेंस में स्मैक, दो करोड़ की स्मैक के साथ दो हिरासत में, तस्करी में एम्बुलेंस के इस्तेमाल से चिंता में पुलिस 

0
6

देहरादून वेब डेस्क / लॉक डाउन के दौरान देश के विभिन्न राज्यों में आपातकालीन एम्बुलेंस की जाँच पड़ताल की जरूरत महसूस होने लगी है | तस्कर इसका उपयोग पुलिस की आँखों से बचने के लिए कर रहे है | छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में शराब और गांजे की तस्करी में एम्बुलेंस का उपयोग धड़ल्ले से पाया गया है | लेकिन अब स्मैक की तस्करी भी इस पर सवार हो रही है | 

ताजा मामला उत्तराखंड के रुद्रपुर का है | रुद्रपुर में एंबुलेंस के जरिये स्मैक तस्करी का मामला सामने आया है। एक सूचना के बाद जब पुलिस ने इस एम्बुलेंस की चेकिंग की तो उसके होश उड़ गये। सीट के नीचे स्मैक की थैलियां देखकर पुलिसकर्मी हैरत में पड़ गए | पुलिस के मुताबिक एम्बुलेंस में सवार दोनों युवक पुलिस को पहले चकमा देने की कोशिश करते रहे कि वे मरीजों की सेवा में जुटे है | न्यूज़ टुडे को एक अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है | जप्त स्मैक की कीमत करीब दो करोड़ आंकी गई है। 

ये भी पढ़े : हैरत करने वाली तस्वीरें आई सामने, चीन की लैब में वायरस से भरे फ्रिज की सील टूटी थी ? सरकारी गोपनीयता तोड़ते हुए तस्वीरें आई सामने, देखे तस्वीरें