एम्बुलेंस में कोरोना मरीज नहीं बल्कि 6 पेटी शराब चादर ओढ़ के सोई हुई थी, पुलिस ने पकड़ा, दो गिरफ्तार, 108 एम्बुलेंस जप्त

0
15

भिंड वेब डेस्क / लॉक डाउन में शराब तस्करी जोरो पर है | मुँह माँगा दाम मिलने के चलते तस्करी के नए नए नुस्खे उपयोग में लाये जा रहे है | ताजा मामला मध्यप्रदेश के भिंड जिले का है | यहाँ के गोरमी इलाके में सायरन बजाते गुजर रही एम्बुलेंस की जब तलाशी ली गई तो पुलिस की आंखे फटी की फटी रह गई | एम्बुलेंस की पिछली सीट पर छह पेटी शराब रख कर चादर ढक दिया गया था | करीब से देखने पर ऐसा लग रहा था कि मानों कोई मरीज सोया हो |

लेकिन जब पुलिसकर्मियों ने चादर हटाई तो छह पेटी शराब मिली। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल कोरोना संक्रमित मरीजों की आवाजाही का हवाला देकर यह एम्बुलेंस अक्सर इधर से उधर हो जाया करती थी | लगातार वो जिस रफ़्तार से मरीजों का लाना ले जाना कर रही थी, पुलिस को शक हुआ |  

पुलिस ने बताया कि गोरमी थाना क्षेत्र में लॉक डाउन के दौरान शराब की तस्करी में इस एम्बुलेंस का उपयोग किया जा रहा था | चेकिंग के दौरान इस एम्बुलेंस को जब रोका गया, तो ड्राइवर ने मरीज की गंभीर स्थिति का हवाला दिया | लेकिन एम्बुलेंस की चेकिंग में कोई मरीज नहीं मिला, बल्कि 6 पेटी देशी शराब मरीज की सीट पर पाई गई |

ये भी पढ़े : बड़ी खबर : 3 मई के बाद भी ट्रेनो के पटरी पर दौड़ने और प्लेन के उड़ान भरने के आसार नहीं, ग्रुप ऑफ़ मिनिस्टर ने PMO को भेजी रिपोर्ट, लॉक डाउन… डाउन… डाउन…

गोरमी थाना प्रभारी मनोज राजपूत ने न्यूज़ टुडे को बताया कि तस्करी में लिप्त 108 एम्बुलेंस समेत उसमे सवार दोनों आरोपियों को अपने कब्जे में लिया गया है | उन्होंने बताया कि इस मामले में छोटे सिंह भदौरिया और अरविंद जाटव को गिरफ्तार किया गया है।