मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ आ रहा अवैध शराब का जखीरा राजनाँदगाँव पुलिस ने किया लॉक ,लाॅक डाउन का भरपूर फायदा उठा रहे अवैध शराब तस्करी करने वाले……देखें वीडियो 

0
11

रिपोर्टर / मनोज सिंह चंदेल 

राजनाँदगाँव / लाॅक डाउन के दौरान अवैध शराब की धड़ल्ले से बिक्री बढ़ गई है। मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिला होने की वजह से राजनांदगांव में इन राज्यों से अवैध शराब की तस्करी हो रही है। बीते लगभग 5 दिनों में पुलिस ने कई छोटे-छोटे शराब के मामले पकड़े है । इसके बाद पुलिस ने सप्लाई की कड़ी तक जाने के लिए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के प्रभारियों की एक टीम बनाई और कड़ी दर कड़ी जोड़ कर पुलिस आगे बढ़ती गई। इस दौरान पुलिस ने गिरफ्त  में आए आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मोहारा में पूरन वर्मा के गोदाम से 262 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त की है। मामले का खुलासा करते हुए आज पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि मध्य प्रदेश के धार जिले में निर्मित शराब की अवैध तस्करी की जा रही थी। इस मामले की तह तक जांच की जा रही है।

राजनांदगांव जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंतर्गत शराब तस्करी करने वाले लोगों को पकड़ा गया है। पुलिस ने मध्य प्रदेश से आ रही अवैध शराब से जुड़े कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस के अनुसार लगभग 7 से 8 आरोपी फरार हैं। इस पूरे मामले में अभी तक मुख्य सरगना के रूप में उभर कर आ रहे खैरागढ़ के निवासी मनीष राजपूत जो अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है। राजनाँदगाँव पुलिस ने लगभग पांच दिनों से चल रहे कार्रवाई में कुल 340 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त की है। जप्त शराब की कीमत लगभग 13 लाख रुपए बताई जा रही है। बहराल पुलिस शराब के बैच नंबर के आधार पर इसकी सप्लाई और इस अवैध कारोबार में शामिल लोगों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।