छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लॉक डाउन में रियायत का खांका होने लगा तैयार, लेकिन रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और कोरबा में लॉक डाउन जारी रहने के आसार

0
9

रायपुर / छत्तीसगढ़ के ग्रीन जोन में शामिल 23 जिलों में 20 अप्रैल के बाद केंद्रीय गाइड लाइन के तहत आर्थिक गतिविधियां संचालित करने की छूट मिल सकती है | लेकिन ऑरेंज जोन में शामिल रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में मामूली राहत मिलने में भी संशय की स्थिति बरक़रार है | जबकि रेड जोन में शामिल कोरबा में लॉक डाउन जल्द खुलने के आसार नज़र नहीं आ रहे है | राज्य सरकार ने ग्रीन जोन में आर्थिक और अन्य गतिविधियां जारी करने को लेकर खांका तैयार कर लिया है | लेकिन ऑरेंज जोन में रियायत को लेकर अभी कोई ठोस फैसला नहीं हो पाया है | बताया जाता है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जल्द ही इस पर फैसला लेंगे |

कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ के तमाम जिलों में कड़ी सतर्कता बरती जा रही है | इस बीच प्रदेश के ग्रीन जोन में शामिल 23 जिलों में लागू लॉक डाउन की उल्टी गिनती भी शुरू हो गई है | इन जिलों में सामन्य स्थिति निर्मित करने के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है | सभी 23 जिलों में गाइड लाइन के निर्देशानुसार जनजीवन जल्द ही सामान्य होने के आसार है |ऑरेंज जोन में शामिल रायपुर,बिलासपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में काफी सीमित रियायत के आसार है | सब्ज़ी बाजार, अनाज दुकाने और दैनिक जीवन उपयोगी सामानों की दुकानों के अलावा अन्य दुकानों के लॉक डाउन में रहने के आसार नज़र आ रहे है | खेती किसानी से जुड़ा कारोबार रियायत के दायरे में आने की संभावना है |

ये भी पढ़े : मध्यप्रदेश में कोरोना के राहत और बचाव कार्यों में धांधली, आटे के 10 किलो के पैकेट में निकल रहा मात्र 3 किलो आटा, हंगामा, कांटामारी की रकम किसके जेब में ?

ताकि मानसून की तैयारी में जुटे किसानों को खेत खलियानों में सामान्य स्थिति निर्मित करने में मदद मिल सके | बताया जाता है कि कई व्यापारिक संगठन स्थानीय बाजार को भी छूट के दायरे में लाने के लिए प्रयासरत है | इसमें इलेक्टॉनिक, इलेक्ट्रिक, हार्डवेयर, सैलून और भवन निर्माण सामग्री से जुड़ा कारोबार शामिल है |बताया जाता है कि 20 अप्रैल के बाद से ज्यादातर जिलों में सरकारी दफ्तरों में भी कामकाज शुरू हो जायेगा | ग्रीन जोन में शामिल सभी 23 जिलों में सरकारी गतिविधियां पहले की तरह नज़र आने लगेगी | लेकिन सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा |