कोरोना बना आपसी विवाद और द्वेष फ़ैलाने का जरिया, दो पक्षों के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर, पीड़ित का आरोप- विरोधियों ने उसके घर के सामने फैंसिंग कर आवाजाही पर लगाई रोक, कार्रवाई की मांग

0
8

रिपोर्टर – अदिती मजूमदार

बिलासपुर / बिलासपुर में वसंत विहार इलाके में रहने वाले दत्ता परिवार का इन दिनों बुरा हाल है | उनके पड़ोस में रहने वाले कुछ प्रभावशील पड़ोसियों ने उनकी घेराबंदी कर दी है | दत्ता के मुताबिक कोरोना संक्रमण का आरोप लगा कर उनके पडोसी उन्हें प्रताड़ित कर  रहे है | उनके घर के इर्द गिर्द फैंसिंग कर दी गई है | यही नहीं लोगों में यह झूठ फैलाया जा रहा है कि उनके परिवार में कोरोना फैला हुआ है | दत्ता के मुताबिक वे सेनेटाइजर और मास्क डिस्टीब्यूटर है, 10 दिन पहले 5/04/2020 को कारोबार के सिलसिले में कटघोरा गए थे | लौटने पर उन्होंने 15/04/2020 को सरकारी हेल्थ सेंटर में चेक अप भी कराया था | घर के सभी परिजनों का स्वास्थ बिलकुल ठीक है ।

उनके मुताबिक उनके पडोसी फिर भी उन्हें प्रताड़ित कर रहे है | पीड़ित दत्ता ने अपने पड़ोसी डे परिवार के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की मांग की है | उन्होंने पडोसी पर आरोप लगाया कि वे उनके खिलाफ अनर्गल प्रचार कर रहे है | पीड़ित के मुताबिक उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस में की है | उधर पडोसी डे परिवार का पक्ष जानने के लिए न्यूज़ टुडे छत्तीसगढ़ ने उनसे प्रयास किया | लेकिन संपर्क नहीं हो पाया |