लांडरा वेब डेस्क / जहां पूरे देश में कोरोना महामारी से बचाव के लिए लॉक डाउन करके कोरोना कर्फ्यू लगाया हुआ है। वहीं ऐसी मुसीबत की घड़ी में लोग पूरा सहयोग दे रहे हैं। यहां तक की लोग अपने जीवन के यादगार पल विवाह जैसे समारोह भी बहुत ही साधारण तरीके से आयोजित कर रहे हैं। इसके मद्देनजर दो परिवारों ने लॉक डाउन के दौरान अलग मिसाल कायम की है। जी हां, बनूड़ के वार्ड नंबर-11 में स्थित बाजीगर बस्ती में हरियाणा के जिला अंबाला के गांव नेतला से एक दूल्हे की बारात चार लोगों के साथ एक गाड़ी में पहुंची। यहां आने के बाद बिल्कुल साधारण तरीके से एक घंटे में विवाह की रस्में पूरी करके दूल्हा अपने साथ दुल्हन को ब्याह कर ले गया। वहीं इस साधारण विवाह में लड़की के परिवार की ओर से भी किसी रिश्तेदार को नहीं बुलाया गया। इस मौके पर फेरे पूरी रस्म के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया।
मिली जानकारी के मुताबिक बनूड़ के वार्ड-11 में रहने वाले सोहन लाल की बेटी अनीता का विवाह साधारण तरीके हुआ है। इस विवाह में दोनों पक्षों के परिवारों ने आपसी सहमति से सादा विवाह करने का फैसला किया था। इसके बाद दूल्हा समेत चार लोगोें की बारात बुलाकर विवाह संपूर्ण किया गया। इस संबंधी सोहन लाल ने वार्ड-11 के पूर्व काउंसलर भजन लाल से संपर्क किया। इसको लेकर भजन लाल ने मोहाली के एसडीएम से अपील कर चार लोगों की बरात के लिए कर्फ्यू पास जारी करवाए। इसके बाद सुबह करीब 11 बजे चार लोगों की बारात पहुंची। इसके बाद बारात के चाय-पानी करने के बाद विवाह की रस्म पूरी करवाई गई। इसमें एक घंटे में ही सभी रस्में पूरी करके चार लोगों की बारात एक कार में सवार होकर अंबाला के लिए रवाना हो गई।