डिलिवरी बॉय  से हो जाये सतर्क, पिज्जा के चक्कर में 72 लोग क्वारंटाइन , पिज्जा देने वाला निकला कोरोना पॉजिटिव 

0
8

दिल्ली वेब डेस्क / डिलिवरी बॉय से हो जाये सतर्क | लॉक डाउन में लोगों ने पिज्जा का खूब स्वाद लिया, लेकिन जब पता पड़ा कि डिलिवरी बॉय कोरोना पॉजिटिव है, लोग हैरत में पड़ गए | प्रशासन के निर्देश के बाद पिज्जा डिलिवरी बॉय के संपर्क में आये 72 लोगो को क्वारंटाइन किया गया है | लिहाजा आप भी सतर्क हो जाइये | सिर्फ पिज्जा डिलिवरी बॉय ही नहीं बल्कि किसी भी वस्तु की डिलिवरी करने वाले शख्स से लेन – देन के दौरान सतर्कता बरते | जरा सी चूक इन दिनों आप पर भारी पड़ सकती है | लॉक डाउन के चलते दिक्कतों का सामना करने की आदत भी डाले | ये आदत आपको कोरोना के संक्रमण से बचाएगी | 

दरअसल दिल्ली में एक पिज्जा डिलिवरी बॉय की लापरवाही 72 लोगों पर भारी पड़ी | जाँच में यह शख्स कोरोना पॉजिटिव निकला है | इसके बाद साउथ दिल्ली के हौज खास और मालवीय नगर के 72 लोगों को होम क्वारनटीन कर दिया गया है |  साउथ दिल्ली जिले के डीएम बीएन मिश्रा ने न्यूज़ टुडे को बताया कि डिलिवरी ब्वॉय के संपर्क में 72 लोग आए थे | उनके मुताबिक अभी तक इन लोगों का टेस्ट नहीं किया गया है | सभी लोगों को होम क्वारनटीन किया गया है | जल्द ही उनके टेस्ट कराये जायेंगे | अगर इन लोगों में कोरोना के लक्षण मिलते हैं तो इनका इलाज भी किया जायेगा | प्रशासन ने इन सभी 72 लोगों की पहचान गुप्त रखी है |

सूत्रों ने कहा कि यह डिलिवरी ब्वॉय लॉक डाउन के बावजूद ड्यूटी पर था | हाल ही में इसका कोरोना टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आया है | अधिकारियों ने बताया कि वह पहले डायलिसिस के लिए एक अस्पताल का गया था और माना जा रहा है कि इसी दौरान वह संक्रमित हुआ होगा |प्रशासन की टीमें यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या पिज्जा डिलिवरी ब्वॉय 72 लोगों के अलावा और कितने के संपर्क में आया था | 

ये भी पढ़े :   20 अप्रैल से लॉकडाउन में मिलने वाली छूट का वैधानिक रास्ता यहां से होकर  गुजरता है , लॉकडाउन में घर से बाहर जाना जरूरी , कर्फ्यू ई-पास , इधर से उधर या फिर एक राज्य से दूसरे राज्य में जाना हो तो यहां करे आवेदन

लॉक डाउन के दौरान भोजन और किराने के सामान की होम डिलीवरी की अनुमति है | हॉटस्पॉट वाले इलाके में लॉक डाउन सख्त है, और किसी को भी अपने घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है | सभी आवश्यक वस्तुओं की होम डिलिवरी की जा रही है | इस दौरान कई डिलिवरी बॉय लोगों के घरो में दस्तक दे रहे है | लेकिन यह सुविधा भी अब जोखिम भरी हो गई है |