लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में वाहनों की चेकिंग के लिए पुलिस फोर्स की डयूटी तैनात की गई है । जांच के दौरान एक दंपत्ति के पास से गैर लाइसेंसी पिस्टल, एक नग जिंदा कारतूस सहित दो शराब की बोतल पुलिस ने बरामद की । घटना राजनादगांव के बाघनदी थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे की है |
जानकारी के अनुसार स्कूटी में सवार दम्पति ने बाघनदी बस्ती से नेशनल हाईवे पर गाड़ी चढ़ाई और पुलिस को चेकिंग पर तैनात देखकर घबरा गए और गाड़ी को वापस मोड़ लिया । पुलिस को उनकी हरकतें संदिग्ध नजर आई | पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोका और पूछताछ की तो वे गोलमोल जबाव देने लगे । जिस पर पुलिस को शक हुआ । मोपेड की डिक्की खोलकर चेक किया तो पुलिस को डिक्की में रखी गैर लाइसेंसी पिस्टल और एक जिन्दा कारतूस सहित दो शराब की बोतल मिली ।
पुलिस की पूछताछ में दंपत्ति ने अपना नाम चैतराम माडे और पत्नी कौशिल्या माडे निवासी सुरेन्द्रगढ नागपुर बताया । दंपत्ति ने पूछताछ में बताया कि वे दोनों टीवीएस स्कूटी क्रमांक एमएच 31 एफडी 3658 पर महाराष्ट्र देवरी से छत्तीसगढ़ के छुईखदान के लिए निकल थे ।
रायगढ़ में बाइक सवार से 16 लाख के आभूषण जप्त
उधर रायगढ़ जिला के सरिया थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों से 52 तोला सोने के नए आभूषण जब्त किए गए है | जिसकी कीमत 16 लाख के आस पास आंकी जा रही है | बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के जिला मिदनापुर निवासी 34 वर्षीय शेख मकरमुद्दीन और पश्चिम बंगाल के जिला झाड़ग्राम निवासी 22 वर्षीय खेश हकीमुद्दीन के पास मिले 52 तोला सोने के नए आभूषण, जिसमें सोने के लटकन, हार व चूड़ियां शामिल हैं, को जब्त कर गिरफ्तार किया | जानकारी के मुताबिक जाँच के दौरान पुलिस ने ओडिसा की ओर से आ रहे दो बाइक सवार को ग्राम कंचनपुर रोककर पूछताछ की गई | जांच के दौरान उनके पास रखे झोले में सोने के नए आभूषण मिले | जिस वे पुलिस को सतोषजनक जवाब नहीं दे पाए ,जिसके अलावा आभूषणों का कोई दस्तावेज या बिल नहीं दिखा पाए |
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन सक्रियता बरत रही है | इसके मद्देनजर संदिग्ध लोगों की पड़ताल की जा रही है, जिसमें अवैध शराब के साथ-साथ आभूषण और नगद जब्त किए जा रहे हैं