‘रामायण’ के एक बार फिर टीवी पर आते ही गुमनामी के दौर में जिंदगी जी रहे ये कलाकार फिर चर्चा में आये , आजीविका के लिए कोई लौट गया था गांव तो कोई डांस क्लास और गायन के जरिये खींच रहा है जिंदगी की गाड़ी  

0
7

मुंबई वेब डेस्क / रामायण’ के टीवी पर दोबारा शुरू होने के बाद एक बार फिर इसके सभी किरदार चर्चा में आ गए हैं। आमतौर पर राम, लक्ष्मण और सीता का रोल निभाने वाले कलाकार अरुण गोविल , सुनील लहरी , दीपिका चिखालिया तो खबरों में बने रहते है | लेकिन  दूसरे कलाकारों के बारे में शायद ही कोई पुख्ता जानकारी रखता है | हाल ही में दीपिका ने उस दौर की एक तस्वीर सोशल मिडिया में जारी की थी | इसमें स्टारकास्ट से लेकर तमाम किरदार नजर आ रहे है | कई कलाकार अभी भी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं तो वहीं कईयों को ‘रामायण’ के बाद कोई खास काम नहीं मिला। हालत यह हो गई कि उन्हें आजीविका के लिए मुंबई के बजाये अपने घरों और नए ठिकानों का रुख करना पड़ा | ऐसे में वो छोटे-बड़े पर्दे से दूर हो गए |  

https://www.instagram.com/p/B-3d8YPpPrA/

रानी कैकेयी बनीं अभिनेत्री पद्मा खन्ना ने अपने अभिनय से इस कदर जान फूंक दी थी कि लोग असल जिंदगी में उनसे नफरत करने लगे थे। एक कलाकार की खासियत ही यही होती है कि वो अपने रोल से पहचाना जाए। शादी के बाद पद्मा खन्ना ने फिल्मों से दूरी बना ली और अमेरिका चली गईं। वहां उन्होंने इंडियानिका डांस एकेडमी खोली और क्लासिकल डांस सिखाने लगीं। पति के निधन के बाद पद्मा बच्चों के साथ ही डांस एकेडमी संभालती हैं। उनके दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी हैं।  

padma khanna- फोटो : social media

रामायण में शिव का किरदार निभाने वाले अभिनेता विजय कविश को लोगों ने खूब पसंद किया था। विजय कविश ने ‘रामायण’ में केवल शिव का किरदार ही नहीं निभाया बल्कि महर्षि वाल्मीकि भी बने थे। उन्होंने रामानंद सागर के सीरियल ‘विक्रम बेताल’ और ‘श्रीकृष्णा’ में भी काम किया था । यही नहीं बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी उन्हें काम मिला लेकिन प्रसद्धि नहीं मिल पाई | कविश ने ‘अरमान’, ‘फूल’ और ‘सलमा’ जैसी फिल्में की हैं। फिलहाल वो लंबे समय से किसी सीरियल या फिल्म में नजर नहीं आए हैं।  

Rajshekhar Upadhyay- फोटो : twitter

‘रामायण’ के दोबारा प्रसारण के बाद सोशल मीडिया पर जिस अभिनेता की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो हैं असलम खान। असलम ने मुंबई छोड़ दिया है और झांसी में मार्केटिंग का काम करते हैं। उनके एक बेटा और एक बेटी हैं। इन दिनों उनके ऊपर कई मजेदार मीम्स बन रहे हैं। रामायण में असलम खान ने कभी अरुण गोविल का डबल रोल निभाया था | वो इस कथा में समुद्र देव और दूत-मंत्री बने थे । रामायण के पुनर प्रसारण से वे खुश है | आज अपनी इतनी चर्चा देख असलम खान को भी यकीन नहीं हो रहा है। 

असलम खान- फोटो : Social Media

जामवंत का किरदार निभाने वाले राजशेखर उपाध्याय भी गुमनामी के दौर में है | रामायण में इनकी बुलंद आवाज ने जामवंत के रोल में जान ही फूंक दी थी। राजशेखर मुंबई के नालासोपारा में रहते थे । लॉकडाउन से पहले राजशेखर यूपी के भदोही में गए थे। इस वक्त वो वहीं पर हैं।राजशेखर को अभिनय में बचपन से ही दिलचस्पी थी। वह रंगमंच से जुड़े थे और बचपन में रामलीला में हिस्सा लिया करते थे। इन दिनों वे स्टेज शो में व्यस्त है | ज्यादातर नाट्य मंचन करते है | 

Rajshekhar Upadhyay- फोटो : twitter

रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार जिस अभिनेत्री ने निभाया आज उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई है। ‘रामायण’ में मंदोदरी का किरदार अपराजिता भूषण ने निभाया था। अपराजिता हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता भारत भूषण की बेटी हैं।उन्होंने आखिरी बार साल 1997 में फिल्म ‘गुप्त’ की थी। रामायण के बाद बॉलीवुड में उन्हें कोई खास काम नहीं मिला |  

अपराजिता भूषण- फोटो : सोशल मीडिया

अपराजिता फिलहाल इंडस्ट्री से दूर हैं और परिवार के साथ वक्त बिता रही हैं। अपराजिता का झुकाव आध्यात्म की ओर है। अभी वो लेखन का काम करती हैं। गीत संगीत में भी उनकी रूचि है |