Sunday, September 22, 2024
HomeNationalCorona update : स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा , देश में कोरोना से अब...

Corona update : स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा , देश में कोरोना से अब तक 339 की मौत, 1036 मरीज हुए ठीक और 1211 नए केस

दिल्ली वेब डेस्क /  भारत में कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 10363 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। मंत्रालय ने मंगलवार को जारी आंकड़ों में कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते 339 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 8988 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1211 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 31 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है और 179 लोग स्वस्थ हुए हैं। और अब तक कुल 1036 (1 माइग्रेटेड) मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

मंत्रालय ने कहा कि , “महाराष्ट्र में सबसे अधिक 160 मौतें हुई हैं, जबकि मध्यप्रदेश में 43 लोगों को इस वायरस ने लील लिया है। वहीं, गुजरात में संक्रमण के चलते 26 और पंजाब व दिल्ली में क्रमशः 11 और 28 लोगों की जान गई है।” देश के 27 राज्य और सभी केंद्र शासित प्रदेशों में से कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले 2334 महाराष्ट्र से ही आए हैं। इसके बाद 1510 मामलों के साथ दिल्ली दूसरे, जबकि 1173 मामलों के साथ तमिलनाडु तीसरे स्थान पर है।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img