Sarkari Naukri: AIIMS में कई पदों पर निकली वैकेंसी, लिखित परीक्षा नहीं, सीधे इंटरव्यू से भर्ती

0
8

AIIMS Recruitment 2020: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायबरेली ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया हैं | AIIMS, रायबरेली द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक अब योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 22 अप्रैल तक आवेदन तक कर सकते हैं | ऐसे में इस भर्ती प्रक्रिया से वंचित रह गए उम्मीदवारों के लिए एक और मौका है | वो 22 अप्रैल तक वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

इससे पहले इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 8 अप्रैल, 2020 तय थी. लेकिन अब इसे बढ़ाकर 22 अप्रैल कर दिया गया है |

इस भर्ती के लिए अप्लाई कर रहे उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS, पोस्ट ग्रेजुएट या MD/MS की डिग्री का होना अनिवार्य है | इस वैकेंसी के तहत प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर समेत 158 पदों पर भर्ती की जानी है |

AIIMS, रायबरेली द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में इस वैकेंसी के लिए आयु सीमा 50 वर्ष निर्धारित की गई है | वहीं कुछ पदों पर यह 58 वर्ष भी है |

AIIMS, रायबरेली में नौकरी की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट aiimsnagpur.edu.in के माध्यम से 22 अप्रैल तक आवेदन करना होगा |

आवेदन पत्र में गलती पाए जाने पर उसे रद्द कर दिया जाएगा और संबंधित उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकेंगे | इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों का चयन सीधे इंटरव्यू के आधार पर होगा |

सामान्य और OBC वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 2000 रुपये देने होंगे | वहीं, सामान्य व OBC वर्ग की महिलाओं को 1000 रुपये देने होंगे | इसके अलावा एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा

बढ़ी हुई तारीख की नोटिफिकेशन देखने के लिए https://aiimsrbl.edu.in/manage/app/upload/news/1764915447.pdf यहां क्लीक करें और भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए https://aiimsrbl.edu.in/manage/app/upload/news/1015921724.pdf यहां क्लीक करें