फिल्म अभिनेता सलमान खान की दरियादिली 25000 हजार मजदूरों के साथ, 50 महिला ग्राउंड वर्कर्स की उठाई ज‍िम्‍मेदारी

0
13

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / कोरोना से फैली महामारी में सलमान खान लगातार मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं | सलमान इस समय खुद भले ही अपने परिवार से दूर हैं लेकिन इस मुश्किल घड़ी में वो लोगों की मदद के लिए लगातार हाथ आगे बढ़ा रहे हैं | अब सलमान खान ने महिलाओं की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है | रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान ने 50 महिलाओं की मदद का फैसला लिया है |

सलमान इस समय खुद भले ही अपने परिवार से दूर हैं लेकिन इस मुश्किल घड़ी में वो लोगों की मदद के लिए लगातार हाथ आगे बढ़ा रहे हैं | यहां मालेगांव से सलमान खान के पास एक फोन आया जिसके बाद उन्होंने मदद करने का फैसला लिया | रिपोर्ट्स के मुताबित सलमान खान की टीम ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए काम शुरू कर दिया है | सलमान खान के मैनेजर ने इस खबर पर मुहर भी लगाई है | उनके मैनेजर ने कहा कि सलमान खान हमेशा मदद के लिए आगे आते हैं जब उन्हें लगता है कि किसी को सही मायनों में मदद की जरूरत है |

कांग्रेस के बाबा सिद्दीकी ने भी सलमान खान का शुक्रिया अदा किया था | उन्होंने ट्विटर पर सलमान खान का शुक्रिया अदा किया | उन्होंने लिखा, ”शुक्रिया सलमान खान, डेली वेजर्स की मदद के लिए ये अहम योगदान देने के लिए | जब भी किसी को मदद की जरूरत होती है तो आप एक कदम आगे बढ़कर मदद करने के लिए आगे आते हैं |”

इससे पहले सलमान खान ने 25000 फिल्म इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदरों की मदद करने का ऐलान किया था | कुछ दिन पहले ही उन्होंने 16000 मजदूरों के बैंक अकाउंट में कुल 4 करोड़ 80 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं। इसके अलावा वह आगे मई महीने में 19000 मजदूरों के अकाउंट में 5 करोड़ 70 लाख रुपये ट्रांसफर करने का वादा किया है। इस तरह दो महीनों तक वह मजदूरों का खर्च उठाएंगे और कुल 10 करोड़ 50 लाख रुपये की मदद करेंगे। ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स उनकी वाहवाही करते नहीं थक रहे हैं |

ये भी पढ़े : एक साथ कोरोना से लड़ने आए मार्वेल और डीसी के सुपरहीरोज, देखिए दुनिया में किसकी कहां लगी ड्यूटी 

यह पहला मौका नहीं है जब सलमान ने इस तरह आगे बढ़कर लोगों की मदद की हो। यह सिलसिला बीते कई वर्षों से चला आ रहा है। इंडस्‍ट्री में किसी का डेब्‍यू होना हो, किसी की पैसों से मदद करनी हो, किसी से दोस्‍ती हो, सलमान हर बार साबित कर देते हैं कि ‘टाइगर जिंदा है |