लॉकडाउन के बीच सुशासित प्रदेश में एंबुलेंस के लिए मां की गुहार , नहीं मिली सहायता , आखिरकर मां के लाल ने गोद में तोड़ा दम , सिर्फ कोरोना नियंत्रण के जोर के चलते बाकि बिमारियों का इलाज ठप्प  

0
7

पटना वेब डेस्क / बिहार के जहानाबाद में कोरोना संकट के बीच हृदय विदारक घटना सामने आई है | यहां 3 साल का एक बच्चा एंबुलेंस का इंतजार करते-करते मां की गोद में ही इस दुनिया से चल बसा | दरअसल ये बच्चा कुछ दिनों से बेहद बीमार था | मासूम को लेकर उसकी माँ काफी परेशान थी |  इस बच्चे को लेकर इसकी मां भटकते-भटकते जहानाबाद के एक सरकारी अस्पताल पहुंची | जहां डॉक्टरों ने बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया | 

दरअसल राज्य में सरकार का पूरा ध्यान कोरोना संक्रमण को रोकने पर है | लेकिन राज्य में सामान्य बिमारियों और दूसरी अन्य बिमारियों से ग्रसित मरीजों की संख्या भी काफी है | ऐसे मरीजों को ना तो सरकारी अस्पतालों में इलाज मिल पा रहा है और ना ही प्राइवेट अस्पतालों में | दरअसल ज्यादातर निजी अस्पतालों में ओपीडी बंद है | यहां पहले से ही भर्ती मरीजों का इलाज जारी है | नए मरीजों को भर्ती करने के मामले में मेडिकल स्टाफ पीछे हट रहा है | इसके चलते लोगों को समुचित स्वास्थ्य सहायता नहीं मिल पा रही है | दूसरी ओर सरकारी अस्पताल का अमला भी कोरोना संक्रमण के मोर्चे पर डटा है | इसके चलते यहां सामान्य बिमारियों के मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है |   

नीतीश कुमार के सुशासन मॉडल में जिले का सबसे बड़ा अस्पताल आपात स्थिति के लिए इस बच्चे को एक अदद एंबुलेंस नहीं दे सका | इधर बच्चे की सांस उखड़ती जा रही थी, मां जार-जार रोए जा रही थी | पिता छटपटा रहा था , आखिरकार सिस्टम का ये अभागा बच्चा मां की गोद में सदा-सदा के लिए सो गया | 

ये भी पढ़े : इंडिया 30 अप्रैल तक लॉकडाउन की ओर ,11 में से 10 मुख्यमंत्रियों ने एक मत से लॉकडाउन बढ़ाने पर दी सहमति , एक मुख्यमंत्री की दलील सभी आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिचित करने के बाद ही बढ़ाया जाये लॉकडाउन  

बताया जाता है कि पिछले तीन दिनों से पीड़ित परिवार अपने बच्चे के इलाज की गुहार लगा रहा था | स्थानीय स्तर पर उन्हें कोई सहायता नहीं मिली | जब बच्चे की जान पर बन आई तब स्थानीय डॉक्टरों ने उसे पटना रिफर कर दिया | जहानाबाद से पटना की दूरी 50 किलोमीटर है | बच्चे को पटना ले जाने के लिए मरीज के परिजन एंबुलेंस के लिए लगभग दो घंटे तक इधर से उधर भटकते रहे लेकिन तबतक उस बच्चे की जान चली गई | 

बिहार के अरवल जिले के सहोपुर गांव से ये परिवार यहां आया था | 3 साल के बच्चे की तबीयत खराब हुई तो इसकी मां सबसे पहले बच्चे को पास के स्वास्थ्य केंद्र कुर्था लेकर आई | कुर्था से डॉक्टरों ने जहानाबाद रेफर कर दिया | लॉकडाउन में किसी तरह ऑटो का इंतजाम करके मां-बाप बच्चे को जहानाबाद सदर अस्पताल ले लाए | यहां से डॉक्टरों ने बच्चे को पटना के लिए रेफर कर दिया गया | 

इसे लापरवाही और असंवेदनशीलता कहा जाए कि जिले का सरकारी अस्पताल होने के बावजूद ये हॉस्पिटल इमरजेंसी की हालत में भी एक गरीब परिवार को एंबुलेंस नहीं मुहैया करा सका | बच्चा मां की गोद में तड़पता रहा, पिता एंबुलेंस के लिए इधर से उधर भटकता रहा | एक घंटा गुजर गया | बच्चे की हालत खराब होती गई | मां बच्चे को लेकर मदद की भीख मांगती रही | हद तो ये हो गई कि बच्चे की मौत के बाद भी शव को घर तक ले जाने के लिए इस परिवार को ये अस्पताल एक वाहन मुहैया नहीं करा सका | सब कुछ लुटा चुकी मां ने हाथों में अपने लाल के शव को उठाया और दहाड़े मारती जहानाबाद से पच्चीस किलोमीटर दूर अपने गांव लारी के लिए पैदल ही निकल पड़ी | लॉकडाउन के सन्नाटे में कोई इस परिवार की चीख सुनने वाला नहीं था |