गुजरात के सूरत में लॉक डाउन से परेशान प्रवासी मजदूर घर वापसी के लिए सड़कों पर उतरे, वाहनों में तोड़फोड़ कर लगाई आग  

0
7

सूरत वेब डेस्क / कोरोना वायरस महामारी पर काबू पाने के लिए देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू है |  इस बीच गुजरात के सूरत में लॉक डाउन से परेशान सैकड़ों प्रवासी मजदूर उग्र होकर सड़कों पर उतर आए। ये लोग उन्हें वापस उनके घर भेजने की व्यवस्था करने की मांग कर रहे थे। अपने उग्र प्रदर्शन के दौरान मजदूरों ने कई वाहन भी फूंक डाले। पुलिस ने आगजनी करने वालों को खदेड़कर स्थिति को अपने काबू में ले लिया। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात सूरत के लसकाना इलाके में लॉकडाउन से परेशान होकर सैकड़ों प्रवासी मजदूर सड़कों पर उतर आए थे। वह अपने घरों को लौटने के लिए समुचित व्यवस्था किए जाने और उनके बकाये का जल्द से जल्द भुगतान करने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन कर रहे इनमें से कुछ मजदूरों ने अपने गृह राज्य लौटने देने की मांग करते हुए वहां रखे हाथ ठेलों और दूसरे वाहनों में आग लगा दी और तोड़फोड़ की। उग्र प्रदर्शन को रोकने के लिए पहुंची पुलिस ने कुछ मजदूरों को मौके से हिरासत में ले लिया। तब कहीं जाकर स्थिति काबू में आई।

लॉकडाउन के कारण यहां कई प्रवासी मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। ऐसे में उनकी मांग है कि सरकार को उन्हेंं अपने घर अपने गांव लौटने की अनुमति देना चाहिए। गुजरात में कोरोना से अब तक 19 लोगों की जान जा चुकी है | ऐसे हालात के बीच सूरत में मजदूरों का हंगामा चिंताजनक है | सरकार को ये तय करना चाहिए उनकी मुश्किलें दूर हों और वो वहीं रहें |

ये भी पढ़े : लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं की मदद के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर , पीड़ित महिलाएं अब भेज सकेगी अपनी शिकायतें