लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं की मदद के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर , पीड़ित महिलाएं अब भेज सकेगी अपनी शिकायतें  

0
11

दिल्ली वेब डेस्क / राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया, जिस पर लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई जा सकेंगी। आयोग ने कहा कि यह फैसला इसलिए लिया गया है कि अभी तक लॉकडाउन के दौरान ऐसी घटनाए लगातार बढ़ रही हैं। लॉकडाउन के चलते घरेलू हिंसा की शिकायत न करवा पाने वाली महिलाएं 7217735372 पर व्हाट्सएप मैसेज कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती हैं।  आयोग ने ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी कि लॉकडाउन के बाद से घरेलू हिंसा का सामना कर रही महिलाएं अब अपनी शिकायत भेज सकती हैं | 

इससे पहले महिला आयोग ने सभी राज्यों के महिला आयोगों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की जिसमें घरेलू हिंसा के मामलों में महिलाओं के सहयोग के नेटवर्क को मजबूत करने पर चर्चा की गई |  हाल ही महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा था कि लॉकडाउन लागू होने के बाद से घरेलू हिंसा के मामले बढ़ गए हैं | 24 मार्च को हुए लॉकडाउन के बाद से आयोग को कुल 250 शिकायतें में मिली हैं, जिसमें से 69 शिकायतें घरेलू हिंसा की हैं | 

आयोग ने ट्वीट करते हुए लोगों से ऐसे मामलों की व्हाट्सएप नंबर 7217735372 पर मैसेज करके जानकारी देने का आग्रह किया, जिससे एजेंसी उन महिलाओं को सहायता उपलब्ध करवा सके जो तनाव में हैं या घरेलू हिंसा की शिकार हो रही हैं। आयोग ने बताया कि यह नंबर केवल तभी तक चालू रहेगी जब तक देश में लॉकडाउन लागू है। आयोग ने कहा कि यह सेवा स्थायी नहीं है , लॉकडाउन हटते ही यह सेवा भी रोक दी जाएगी।