छत्तीसगढ़ में तबलीगी जमात पर कसा शिकंजा , सभी 107 की पहचान , कोई लापता नहीं ,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दावा – राज्य में संक्रमण नियंत्रण में  

0
7

रायपुर / छत्तीसगढ़ में जामातियों की संख्या को लेकर आयी कंफ्यूजन की स्थिति को राज्य सरकार ने साफ किया है। मुख्यमंत्री ने साफ किया है कि प्रदेश में सिर्फ 107 जमाती आये थे, 159 की संख्या का कोई आधार नहीं है। पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सिर्फ 107 जामाती आये थे, उन सभी को चिन्हित कर लिया गया है, उन्हें क्वारंटाईन में रखा गया है | 

जामातियों की संख्या को लेकर हाईकोर्ट में एक याचिका भी दायर की गयी थी। चर्चा इस बात की थी कि प्रदेश में 52 जामातियों का कोई पता नहीं चल पा रहा है, सिर्फ 107 लोगों को ही राज्य सरकार अभी ढूंढ पायी है। एक प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि निजामुददीन मरकज से छत्तीसगढ़ लौटे तबलीगी जमात के लोगों में कोई भी मिसिंग नहीं है। वहां से 107 लोग वापस आए थे। उन सबकी पहचान कर ली गयी है। उन्हें क्वारेंटाइन में रखा गया है तथा उनके सेम्पल ले लिए गए हैं। वे लोग जिनके सम्पर्क में आए थे ट्रेवल हिस्ट्री निकाली जा रही है।