Saturday, September 21, 2024
HomeNationalलॉक डाउन के बीच बिना बैंड-बाजा-बारात के हुई शादी, दूल्हा - दुल्हन...

लॉक डाउन के बीच बिना बैंड-बाजा-बारात के हुई शादी, दूल्हा – दुल्हन ने किया क़ायदे कानून और लक्ष्मण रेखा का पालन, मुंबई के इस दंपति की शादी देगी लोगो को प्रेरणा 

मुंबई वेब डेस्क / देश भर में कोविड-19 के संक्रमण फ़ैलने के अंदेशे और लागू लॉक डाउन के बीच भले ही लोग घरों के भीतर रहने को मजबूर हैं, लेकिन मुंबई में तमाम क़वायतों को दरकिनार कर दो परिवारों ने एक होने का रास्ता अपनाया है | शहर के एक प्रॉपर्टी डीलर परिवार के शादी के इरादे पर लॉक डाउन का कोई असर नहीं पड़ा। उसने परिवार एवं दोस्तों की गैर-मौजूदगी में बिना बैंड-बाजा-बारात के अपना विवाह संपन्न किया।

प्रतीकात्मक तस्वीर 

बताया जाता है कि सरकारी कायदे कानूनों का पालन करते हुए संपन्न हुई इस शादी से प्रशासन भी खुश है | उसे कोई शिकायत नहीं | जानकारी के मुताबिक रामकिशन चव्हाण नामक एक बिल्डर ने यहां कांदीवली उपनगर के एक मंदिर में अपनी प्रेमिका रीमा सिंह से शादी की | इस दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन किया गया।शादी में गिने चुने लोग ही उपस्थित हुए | 

प्रतीकात्मक तस्वीर 

विवाह के बाद नव दंपति ने कहा कि हमारा रिश्ता पिछले पांच साल से था | और उन्होंने इस महीने शादी करने का फैसला किया था। भले ही लॉक डाउन के चलते धूमधाम से शादी करने की उनकी योजना पर पानी फिर गया हो, लेकिन दंपति शादी को टालना नहीं चाहते थे | उनके मुताबिक उन्हें मुंबई में कर्फ्यू की अवधि बढ़ने की काफी अफवाहें थीं। लिहाजा उन्होंने मौके को हाथ से नहीं जाने दिया | 

प्रतीकात्मक तस्वीर 

दंपति ने बताया कि हमने स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता से संपर्क किया, जिन्होंने हलफनामा तैयार कराने में हमारी मदद की। हमने मास्क पहनकर और सामाजिक दूरी बनाए रखने संबंधी निर्देशों का पालन करते हुए मंदिर में शादी की। दंपति ने कहा कि बंद के चलते हमारा परिवार और दोस्त इस शादी में शामिल नहीं हो सके, लेकिन हमारा उत्साह फीका नहीं पड़ा। फ़िलहाल नियम कायदों और लक्ष्मण रेखा के भीतर हुई यह शादी कई घर परिवारों को प्रेरणा देगी |

ये भी पढ़े : सड़क पर तमाशा, रास्ते में दो-दो हजार के नोटों को देखकर इधर-उधर भागने लगे लोग, संक्रमण का खतरा भांप पुलिस ने ईंट से ढंके नोट, राहगीर भयभीत 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img