पन्ना वेब डेस्क / लॉक डाउन तोड़ने वालों को पुलिस का डंडा ही समझा रहा था | इस बीच डंडा मार पुलिस की आलोचना शुरू हो गई | पुलिस ने डंडा गाड़ी में रख मैदान में यमराज को उतारा| लेकिन लोगों को यमराज की भाषा समझ में नहीं आ रही है | वो टेडीवियर समझ उसके साथ हंसी ठिठोली कर रहे है | सड़क पर यमराज हंसी का पात्र बन गया है |
देशभर में फैली कोरोना महामारी से बचने के लिए केंद्र सरकार ने पूरे भारत में 21 दिन का लॉक डाउन किया है।बावजूद इसके कई लोग नियम तोड़कर घरो से बाहर निकल रहे है | सड़को पर निकलने वाले लोगो के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई भी हो रही है | फिर भी लोगो का लॉक डाउन तोड़ना जारी है | पुलिस प्रशासन लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए नए-नए नुस्खों में काम शुरू किया है | एक मोर्चे पर लाठी डंडा वाला अंदाज लोगों को लॉक डाउन का नियम समझा रहा हैं। तो कही पुलिस वाले गाना गाकर लोगों को घरों के अंदर रहने के लिए मान-मनौव्वल कर रहे हैं।
मध्यप्रदेश के पन्ना में पुलिस ने लोगों को लॉक डाउन का उल्लंघन नहीं करने की सलाह देने के लिए यमराज को सड़क पर उतारा है । सड़कों पर उतरे लाेगों को यमराज उनकी जान की कीमत समझा रहा है | उन्हें यह भी बता रहा है कि कोरोना वायरस का संक्रमण कैसे फ़ैल रहा है | इसके खतरों के बारे में भी आगाह करने के बाद यमराज यह भी कह रहा है कि फिजूल में लोग उसके दरबार में भीड़ ना लगाए |
यमराज बने मोहनलाल जड़िया के मुताबिक ज्यादातर लोगों को उनकी बात समझ में आ रही है लेकिन कई लोग ऐसे है जो इसे गंभीरता से नहीं ले रहे है | यमराज ने एक बाइक सवार को रोककर कहा- आप जानते हैं जिले में लॉक डाउन घोषित है और आपसे कहा गया है कि घर पर रहें और बाहर न निकलें, लेकिन फिर भी आप मान नहीं रहे हैं। यमराज ने फिर कहा कि मैं पन्ना की जनता से नाराज हूं, क्योंकि आप लोग लॉक डाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।
ये भी पढ़े : लॉकडाउन में सैर सपाटे के लिए वाधवान परिवार को महाबलेश्वर भेजने पर घिरी महाराष्ट्र सरकार, हिरासत में परिवार लेकिन अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं , 23 टूरिस्टों पर मामला दर्ज
यमराज लोगों को बचाव का संदेशा भी दे रहा है | वो लोगों से कह रहे है कि अगर आपको कोरोना जैसी महामारी से बचना है तो आप अपने घरों में रहिए। अपने हाथों को बार-बार धोने और एक-दूसरे से डिस्टेंस बनाकर रहिए। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो तो मुझे मजबूरन आप लोगों को अपने साथ ले जाना पड़ेगा। इस संदेशे के बाद यमराज जोर का ठहाका लगाता है।