दिल्ली वेब डेस्क / देश में कोरोना कैरियर के रूप में कुख्यात हो रहे तबलीगी जमात के संक्रमित सदस्यों के व्यवहार से केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेनाध्यक्ष जरनल वीके सिंह ने नाराजगी जाहिर की है | उन्होंने कहा कि बदमिजाज जमातियों से आतंकियों जैसा बर्ताव हो | दरअसल राजधानी दिल्ली के साथ गाजियाबाद में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं | केंद्रीय मंत्री और गाजियाबाद से सांसद जनरल वीके सिंह ने कहा कि गाजियाबाद की हालत तब तक ठीक थी जब तक तबलीगी जमात के लोग वहां नहीं पहुंचे थे |
उन्होंने जमात पर कहा कि ये एक जाहिल मानसिकता है जिससे निकलने की जरूरत है | उनके मुताबिक हम इन्हें संक्रमण से बचाना चाहते है | जबकि ये फैलाने की कोशिश कर रहे हैं | उनके मुताबिक यह आतंकवाद की घटना है और इनसे आतंकवादियों की तरह ही निपटना चाहिए |
ये भो पढ़े : महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे फ़िलहाल मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे रहेंगे, उन्हें MLC मनोनीत करेंगे राज्यपाल, प्रदेश को संवैधानिक संकट से बचाने के लिए राज्यपाल कोटे का सहारा, कैबिनेट का प्रस्ताव
जनरल वीके सिंह ने कहा कि जो अपने आपको तबलीगी बोलते हैं और इस्लाम की अच्छाइयों का प्रचार करते हैं | अगर वे डॉक्टर्स और नर्सेस के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं तो ये इस्लाम के मानने वाले नहीं हैं | इस्लाम में कुछ ऐसा नहीं है कि आप ऐसी जाहिल चीजें करें | उन्होंने कहा कि इस तरह के कृत्य करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए | उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने इनके खिलाफ रासुका, राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाने की बात कही है | जब तक हम सख्त कार्रवाई नहीं करेंगे, इन्हें सबक नहीं मिलेगा |
दिल्ली से सटे गाजियाबाद की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि यहां तबलीगी जमात के 23 लोग संक्रमित थे | ये लोग जिन इलाकों में गए उन्हें चिन्हित किया गया और वहां पर सख्ती से चीजें लागू की गईं | जहां पर संक्रमण का ज्यादा खतरा है वहां पर आवाजाही को सख्ती से रोका गया है | यह लोगों के हित में है कि वे घर के अंदर रहें | हम सब को ऐसी कोशिश करनी चाहिए, जिससे कि संक्रमण ना फैले | कोरोना वायरस संक्रमितों का ग्राफ ऊपर जा रहा है | हम सब लोगों को इसे रोकने में सक्रिय योगदान देना चाहिए |
ये भो पढ़े : कोरोना ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में कोरोना के 7 नए केस आये सामने, सभी मरीज कटघोरा के, प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 9, संक्रमितों को एम्स लाने की चल रही है तैयारी
बीजेपी सांसद वीके सिंह ने कहा कि ‘लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है | अगर आपको लगता है कि आपको किसी सामान की जरूरत है तो आप हेल्पलाइन पर फोन करें, मुझे फोन कर सकते हैं | तबलीगी जमात की वजह से मामले फैल रहे हैं | मैं असम का प्रभारी हूं लेकिन तबलीगी जमात की वजह से असम में भी मामले फैले | वहां पर पहले एक भी केस नहीं था | जनता होने के नाते हमें सरकार का और सहयोग करना चाहिए | हमें अगर कुछ दिन और घर पर रहकर काम करने का आदेश मिलता है तो उसे मानना |