कोरोना ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में कोरोना के 7 नए केस आये सामने , सभी मरीज कटघोरा के  , प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 9 , संक्रमितों को एम्स लाने की चल रही है तैयारी    

0
15

रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना के 7 नए केस सामने आये है | सभी संक्रमित मरीज कटघोरा के बताये जा रहे हैं। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है | राज्य सरकार के उच्च पदस्थ अधिकारियों ने इसकी पुष्टि कर दी है | सभी मरीजों को एम्स लाने की तैयारी की जा रही है | इससे पहले छत्तीसगढ़ में  कोरोना का एक और मरीज देर रात कटघोरा से ही मिला था। जिसके बाद उस मरीज के संपर्क में आये अन्य लोगों के सैंपल भी स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए भेजा था।

 बताया जा रहा है कि सातों नए पाॅजिटिव केस तबलीगी जमात से जुड़े हैं |  जिन लोगों के कोरोना पाजेटिव रिपोर्ट आयी है, उनमें 5 पुरुष और 2 महिला शामिल हैं। सात नए मामलों को जोड़ दे तो राज्य में अब तक कोरोना पाॅजिटिव के कुल 18 मामले सामने आ गए हैं | हालांकि 9 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी | उधर कटघोरा में जमात से जुड़े सभी लोगों के सैम्पल लिए जाने की कवायद तेज कर दी गई है |