Saturday, September 21, 2024
HomeMadhya Pradeshइंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमित 62 साल के डॉक्टर की मौत,...

इंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमित 62 साल के डॉक्टर की मौत, मृतकों की संख्या 22 हुई

इंदौर वेब डेस्क / मध्य प्रदेश का इंदौर शहर कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया है | अकेले इंदौर में अब तक कोरोना के 213 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 22 लोगों का मौत हो चुकी है | गुरुवार को कोरोना संक्रमण की चपेट में आएएक डॉक्टर ने भी आज दम तोड़ दिया | डॉक्टर की मौत से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है |

स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिया ने बताया कि डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी पिछले दिनों कोरोना पाजिटिव पाए गए थे और उनका उपचार पहले गोकुलदास में उसके बाद सीएचएल में चल रहा था | इसके बाद उन्हें अरविंदों में शिफ्ट किया था, लेकिन आज सुबह उनकी मौत हो गई | प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने से किसी डॉक्टर की मौत का संभवतः यह पहला मामला है।

ये भी पढ़े : सावधान : भारत में भी बिना कोरोना लक्षण वाले संक्रमित मरीज भर्ती , चीन की तर्ज पर यहां भी ऐसे संक्रमितों के मिलने से सरकार सतर्क , अब तक दुनिया में 30% से ज्यादा ऐसे संक्रमित मिले हैं, भारत में यह चिंता की बात

बीती रात तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ो इंदौर में 213, भोपाल में 94, जबलपुर में आठ, ग्वालियर छह, उज्जैन में 15, मुरैना में 13, खरगोन में 12, बड़वानी में 12, शिवपुरी व छिं वाड़ा में दो-दो और बैतूल, विदिशा, ‘श्योपुर और अन्य राज्य से आए एक-एक मरीजों के नमूनें पॉजिटिव पाए गए हैं, इस तरह प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 381 हो गई है |

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img