रायपुर / प्रदेश सरकार ने शराब दुकान खुलने की तिथि बढ़ा दी है | जारी हुए आदेश के मुताबिक 14 अप्रैल तक शराब दुकानें बंद रहेगी | इसके साथ ही बार-रेस्टोरेंट भी बंद रहेंगे | यह आदेश छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग ने जारी किया है | आबकारी विभाग ने चौथी बार शराब दुकान बंद को लेकर आदेश जारी किया है। इससे पहले 7 अप्रैल तक बंद का आदेश जारी किया गया था। लेकिन अब इसे बढ़ाकर 14 अप्रैल कर दिया गया है।
ये भी पढ़े : राजस्थान में पियक्कड़ों ने विधायक और सांसदों पर शराब के लिए बनाया दबाव, जब राशन दुकान खुल सकती है तो शराब क्यों नहीं ? सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए शराब दुकाने खोलने की मांग, सी.पी.एम. विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
प्रदेश में बीते दिनों लॉक डाउन के दौरान नशे की तलब में तीन युवकों ने स्प्रिट का सेवन कर लिया था | जिससे तीनों युवकों की मौत हो गई थी | इसे देखते हुए सरकार ने शराब दुकान खोलने के लिए प्रदेश में एक हाईपॉवर कमेटी गठित की थी | बहरहाल 14 अप्रैल तक शराब दुकान को बंद रखने का फैसला लिया गया है |