आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में माओवादीयों ने युद्ध विराम की पेशकश करते हुए पांच दिन के अंदर जवाब देने की मांग की , इधर छत्तीसगढ़ के सुकमा में माओवादियों का उत्पात ,  पुल को ब्लास्ट कर उड़ाया 

0
4

रिपोर्टर – रफीक खांन 

सुकमा – भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-माओवादी (CPI-Maoist) ने एकतरफा युद्ध विराम की घोषणा की है । सोसल मीडिया में वायरल सेक्रेटरी माओवादी संगठन ने तेंलगू भाषा में लिखे इस लेटर में यह बयान जारी किया है । और घोषणा की है कि वे देश भर में कोरोनो वायरस बीमारी (कोविड -19) के फैलने के कारण सुरक्षा बलों पर हमला नहीं करेंगे । मिली जानकारी के अनुसार सीपीआई (माओवादी) मलकानगिरी-कोरापुट-विशाखापट्टनम बॉर्डर (MKVB) डिवीजन की कमेटी सेक्रेटरी कैलासम ने रविवार को आंध्र प्रदेश मीडिया को तेलुगु में हाथ से लिखा एक बयान जारी किया । जिसमें कहा गया है कि कोविड-19 के कारण बन रहा है दुनिया भर में कहर ।

सीपीआई-माओवादी और पार्टी के विभिन्न संगठनों ने इस अवधि के दौरान सुरक्षा बलों पर किसी भी तरह के हमले को अंजाम नही देने का फैसला किया है ।बयान में कैलासाम ने हालांकि चेतावनी दी कि पार्टी को जवाबी कार्रवाई करने के लिए मजबूर किया जाएगा और सुरक्षा बल किसी भी तरह की कार्रवाई का सहारा लेते हैं । तो हम मांग करते हैं कि सरकार पांच दिनों के भीतर हमारे बयान का जवाब दे। नागरिक अधिकार कार्यकर्ताओं ने युद्धविराम प्रस्ताव का स्वागत किया है । जिसमें केंद्र को तेलंगाना और आंध्र प्रदेश सांसदों ने दोनों सरकारों से सकारात्मक प्रतिक्रिया देने का आग्रह किया गया है ।

सुकमा में माओवादियों का उत्पात 

इधर छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला के पोलमपल्ली सड़क मार्ग पर बने पुल को नक्सलीयों ने ब्लास्ट कर उड़ाने की कोशिश की गई है । जिसमे पुल क्षतिग्रस्त हो गई है । दोरनापाल से जगरगुंडा तक जाने वाली यह प्रमुख सड़क मार्ग है । जिसे नक्सलियों ने निशाना बनाया है |