Saturday, September 21, 2024
HomeEntertainmentकोरोना के खिलाफ साथ आए फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सितारे, घर बैठे बनाए खास...

कोरोना के खिलाफ साथ आए फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सितारे, घर बैठे बनाए खास शॉर्ट फिल्म, कहा- ‘घर में रहो, सुरक्षित रहो

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / पूरे विश्व में कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है। ऐसे में इसका बड़ा असर देश में भी देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां सरकार कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रही है तो वहीं बॉलीवुड भी कोरोना के खिलाफ मैदान में उतर गया है। आर्थिक सहायता के साथ ही साथ सितारे अपने फैंस को घर पर रहने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं। इस बीच सिनेमा के सितारों की एक शॉर्ट फिल्म सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस शॉर्ट फिल्म का नाम फैमिली है | 

इन सिनेमा के सितारों की शॉर्ट फिल्म वायरल हो रही है। इस शॉर्ट फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, सिंगर एक्टर दिलजीत दोसांझ, तमिल सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत, मलयालम सिनेमा के मोहनलाल और ममूटी, तेलुगु सिनेमा के चिरंजीवी, कन्नड़ सिनेमा के शिवा राजकुमार, बंगाली सिनेमा से प्रोसेनजीत चटर्जी, मराठी सिनेमा से कुलकर्णी नजर आ रहे हैं।

बात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस शॉर्ट फिल्म की करें तो वीडियो की शुरुआत में अमिताभ अपना काला चश्मा ढूंढ़ते नजर आते हैं। वह अपना काला चश्मा घर में तलाश करते हैं जो कि उन्हें मिलता नहीं। तभी दलजीत दोसांझ कहते हैं कि शहंशाह चिल्लाते रहेंगे और उनकी कोई सुनेगा ही नहीं। फिर वह सोते हुए रणबीर कपूर को जगाते हैं। शॉर्ट फिल्म में ऐसे ही सब अमिताभ का चश्मा ढूढ़ते नजर आते हैं।

ये भी पढ़े : अपनी जरूरत के बाद अमेरिका को मलेरिया वाली दवा देने को तैयार भारत, डोनाल्ड ट्रंप ने दवाई को लेकर दिया था बयान

शॉर्ट फिल्म में आप आगे देख सकते हैं कि अंत में चश्मा आलिया भट्ट के पास मिलता है और उस चश्मे को बाकी सितारों के साथ ही प्रियंका चोपड़ा की मदद से वो बिग बी को देती हैं। वह पूछती हैं कि अभी अपको काला चश्मा क्यों चाहिए। इस पर वह बोलते हैं कि दरअसल, मुझे ये चाहिए ही नहीं अभी। इधर-उधर पढ़ा रहेगा तो फिर खो जाएगा। चार मिनट 35 सेकेंड की इस शॉर्ट फिल्म की खासियत है कि इसे सभी सितारों ने अपने घर पर रहकर ही बनाया है।

वीडियो के अंत में अमिताभ दर्शकों से कहते हैं, ‘हम सभी ने मिलकर यह फिल्म बनाई, लेकिन हममें से कोई भी अपने घरों से बाहर नहीं निकला। हर कलाकार ने अपने घर में अपने-अपने हिस्से की शूटिंग की। घर से कोई बाहर नहीं निकला। आप भी कृपया घर के अंदर रहें। इस खतरनाक कोरोना वायरस से खुद को सुरक्षित रखने का यही एकमात्र तरीका है। घर में रहो, सुरक्षित रहो।’

ये भी पढ़े : बड़ी खबर : व्हाट्सएप ने मैसेज फॉरवर्डिंग पर लगाई लगाम, अब एक बार में सिर्फ एक मैसेज, यूजर्स ने जताई नाराजगी, कहा- फेक न्यूज पर वैधानिक कार्रवाई के चलते इस तरह की पाबंदी गैर जरुरी  

वहीं वीडियो में अमिताभ बच्चन आगे कहते हैं, ‘इस फिल्म को बनाने का एक और कारण है | भारतीय फिल्म उद्योग एक है, हम सभी एक परिवार हैं। लेकिन हमारे पीछे एक और बड़ा परिवार है जो हमारा समर्थन करता है और हमारे साथ काम करता है, और वह हैं हमारे वर्कर्स और दैनिक वेतन भोगी, जो लॉकडाउन के कारण बहुत कठिनाई का सामना कर रहे हैं। हम सभी एक साथ आए हैं और फंड जुटाने के लिए प्रायोजकों और टीवी चैनल के साथ मिलकर काम किया है। इससे जितना भी फंड इक्ट्ठा होगा हर उनको देंगे ताकि उन्हें इन कठिन समय में कुछ राहत मिल सके।’

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img