Saturday, September 21, 2024
HomeChhatttisgarhछत्तीसगढ़ में क्वारेंटाइन में रखे गए एक शख्स की मौत, शव सुरक्षित रखा...

छत्तीसगढ़ में क्वारेंटाइन में रखे गए एक शख्स की मौत, शव सुरक्षित रखा गया, सैम्पल जाँच के लिए एम्स भेजा गया नमूना, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार 

राजनांदगांव / राजनांदगांव जिले के छुरिया गांव में हैदराबाद से सप्ताहभर पूर्व लौटे एक ट्रक चालक की क्वारेंटाइन के दौरान मौत हो गई | हालाँकि स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने अंदेशा जाहिर किया है कि हार्टअटैक की वजह से इस व्यक्ति की मौत हुई है | उन्हें भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है | बताया जाता है कि रविवार की रात स्वास्थ्य बिगड़ने पर पीड़ित युवक को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया था | जहाँ जाँच उपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया |

उधर कॉरेन्टाईन व्यक्ति की मौत से परिजन सकते में पड़ गए | पुलिस द्वारा मर्ग  कायम कर जाँच की जा रही है | स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐहतियात के तौर पर शव को मरच्यूरी में सुरक्षित रखा गया था | अब उसका शव पोस्टमार्टम के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरो के सुपुर्द किया गया | जानकारी के मुताबिक मृतक के सैम्पल की जाँच रायपुर स्थित एम्स में होगी | पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंचल के ग्राम जरहामहका निवासी दशरू पिता भूवन लाल उम्र 40 वर्ष पेशे से ट्रक चालक था | हैदराबाद से अपने गृह नगर लौटने पर उसे कॉरेन्टाईन में रखा गया था |

ये भी पढ़े : बड़ी खबर :  व्हाट्सएप ने मैसेज फॉरवर्डिंग पर लगाई लगाम , अब एक बार में सिर्फ एक मैसेज , यूजर्स ने जताई नाराजगी , कहा- फेक न्यूज पर वैधानिक कार्रवाई के चलते इस तरह की पाबंदी गैर जरुरी  

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img