रिपोर्टर – सूरज सिन्हा
बेमेतरा / जिले के नए एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है ।जहां पर अब लॉकडाउन में समझाइस के बाद भी नहीं मानने वालों के ऊपर कार्रवाई का दौर शुरू हो गया । बीते दिनों पान ठेला संचालक के ऊपर कार्रवाई के बाद से अब लगातार कार्रवाई की जा रही है बेमेतरा जिले में लॉक डाउन के नियम तोड़ने वाले चार लोगों को पर एफ आई आर दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है ।
बेमेतरा जिले के नए एसपी दिव्यांग कुमार पटेल ने पुलिस विभाग को सख्त हिदायत दी है , कि वे जिले में लॉक डाउन के नियमों का सख्ती से पालन करवाएं । जो लोग समझाइश के बाद भी लॉक डाउन का उल्लंघन करते हैं उन पर एफ आई आर दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जाए ।