रतलाम वेब डेस्क / रतलाम जिले में लॉक डाउन के दौरान हालत का जायजा लेने डीएम और एसपी सड़को पर है | आमजन की सुविधा हेतु कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा रतलाम शहर तथा जिले के विभिन्न स्थानों पर लगातार पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। उनके साथ पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी भी सतत भ्रमण कर रहे है । इसी कड़ी में शनिवार को कलेक्टर तथा एसपी जिला चिकित्सालय एवं मातृ शिशु चिकित्सालय पहुंचे।
उन्होंने जिले के बॉर्डर पर बनाए गए चेक पोस्टों और बैंकों का भी निरीक्षण किया । मातृ एवं शिशु चिकित्सालय के अलावा जिला चिकित्सालय में कोरोनावायरस के मद्देनजर एक्शन प्लान के तहत कलेक्टर ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।और डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ से चर्चा की। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री सिराली जैन भी उपस्थित थी।
कलेक्टर ने चिकित्सालय में कोरोनावायरस एक्शन प्लान के तहत क्रियान्वयन का निरीक्षण करते हुए जानकारी प्राप्त की। चिकित्सालय में सैनिटाइजेशन, मरीजों के चेकअप, मास्क उपलब्धता, सफाई स्टाफ की उपस्थिति, मरीजों के आइसोलेशन, क्वॉरेंटाइन जैसे अनेक बिंदुओं पर जानकारी लेते हुए दिशा निर्देशित भी दिए ।उन्होंने डॉक्टर्स को निर्देश दिया कि कोई भी मरीज परेशान न हो, जो भी मरीज चिकित्सालय में आते हैं उनका चेकअप तथा उपचार हो। ओपीडी की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहे, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो।
जिला चिकित्सालय तथा एमसीएच में निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने व्यवस्थाएं काफी बेहतर पाई गई। डिप्टी कलेक्टर सुश्री सिराली जैन भी लगातार अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रही हैं। वे सतत जिला चिकित्सालय तथा एमसीएच पहुंचकर डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ को कलेक्टर के निर्देशानुसार दिशा निर्देशित कर रही हैं।
कलेक्टर ने नामली की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एवं रतलाम की एचडीएफसी बैंक शाखाओं का भी विजिट किया। उन्होंने बैंकों में कर्मचारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि सोशल_डिस्टेंसिंग का शत-प्रतिशत पालन हो और लोग सुगमता से अपने बैंकिंग कार्य करवाएं।
ये भी पढ़े :लॉक डाउन में कहां जा रही हो, सुनते ही यह युवती भड़क गई, हाथापाई कर महिला पुलिसकर्मी की फाड़ी वर्दी , हमलावर युवती गिरफ्तार, देखे वीडियो
रतलाम में लोगो की सहायता के लिए बोहरा समाज ने जिला चिकित्सालय में 40 ट्रेंड वॉलिंटियर उपलब्ध कराएं है । यहां चिकित्सालय में आने वाले व्यक्तियों के हाथों को सैनिटाइज करवाया गया। इसके साथ ही सोशल_डिस्टेंसिंग की समझाइश भी वॉलिंटियर द्वारा दी गई।