रायपुर / इंदौर और हैदराबाद में डाक्टरों और मेडिकल स्टाफ पर हुए हमलों के खिलाफ देशभर के डॉक्टर एकजुट होने लगे है | उन्होंने अपने संगठनों के बैनर तले दोनों ही घटनाओं का वीडियों शेयर कर देशभर के अस्पतालों में सुरक्षा का तगड़ा बंदोबस्त किये जाने की मांग की है | डाक्टरों ने मरीजों और उनके परिजनों से भी कहा है कि वे शांति से अपना इलाज कराये | उन पर हमला ना करे | क्योकि तमाम डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ अपनी जान जोखिम में डालकर उन्हें संक्रमण से बचा रहा है |
ये भी पढ़े : कोरोना से दिल्ली में दुकानदार की मौत का पहला मामला, इसी दुकान से सामान खरीदते थे मरकज के जमाती, पूरी बस्ती में संक्रमण फ़ैलाने का खतरा
छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी की ओर से जारी बुलेटिन में डाक्टरों ने अपनी चिंता जाहिर की है | सोसायटी के संयोजक डॉक्टर कुलदीप सोलंकी ने बुलेटिन जारी कर कहा है कि अगर डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को कोविड-19 का खतरा रहेगा , इसके बावजूद भी मरीज और उनके परिजन उनके साथ मारपीट करेंगे तो कैसे वे इलाज कर पाएंगे | बुलेटिन में यह भी कहा गया है कि कुछ लोगों की मानसिकता कोविड-19 को फ़ैलाने की है | लिहाजा सरकार को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए | बुलेटिन के साथ एक गूगल सर्वे रिपोर्ट डालकर सिविल सोसायटी ने सरकार से अपील की है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम में जुटे डाक्टरों की सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया जाए | डॉक्टर कुलदीप सोलंकी के मुताबिक इंदौर जैसी घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई की जरूरत है , ताकि इसकी पुनरावृति ना हो | देखिये इंदौर घटना का वीडियों और महिला डॉक्टर की आपबीती
डाक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ पर हिंसा करने वाले लोगों के खिलाफ शख्त कार्रवाई और सजा हो | डॉक्टर कुलदीप सोलंकी के मुताबिक आज देश में 50 के लगभग डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ कोरोना के संक्रमण से जूझ रहा है | उन्होंने बताया कि मरीजों से यह संक्रमण उन तक पहुंचा है | इसके बावजूद भी अपनी जान की परवाह ना करते हुए मेडिकल स्टाफ मरीजों की देखभाल में जुटा है | वही दूसरी ओर कुछ लोग संक्रमण फ़ैलाने और डाक्टरों और मेडिकल स्टाफ पर हमला करने में जुटे है | छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी ने राज्य के डाक्टरों को एक जुट कर इस बीमारी के खिलाफ हर संभव योगदान देने की अपील की है | देखे छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी का गूगल लिंक
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSchUiJMhtMjMMkyWxsrJODG3dgxtFM087n5OFEmH63rhwdfaA/viewform?usp=sf_link
छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी ने अपने बुलेटिन में कहा है कि लॉक डाउन तोड़ने वालों एवं बाधा डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए | उसके मुताबिक लॉक डाउन का पालन नहीं होने से संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है | इंदौर , हैदराबाद और गाजियाबाद की घटना का जिक्र करते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी ने कहा है कि ऐसी घटनाओं से डॉक्टर डरे सहमे है | इंदौर की घटना का वीडियों जारी कर डाक्टरों ने बताया कि आक्रोशित लोग कैसे उन पर टूट पड़े और वे बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाने में कामयाब रहे |