पेंड्रा इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है | एक निरमोही मां ने अपनी चार साल की मासूम बच्ची को पहले फांसी में लटकाकर निर्मम हत्या कर दी | जिसके बाद खुद फांसी के फंदे में झूल गई | ख़ुदकुशी का कारण अज्ञात है | इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है | मृतक महिला के पति और ससुर काम करने गए हुए थे , जब वे वापस आए तो घर का दरवाजा खुला हुआ था | पति और ससुर घर के अंदर जाकर देखा तो महिला और उसकी 4 साल की बच्ची की लाश फांसी के फंदे में झूल रही थी | जिसके बाद तत्काल घटना की सूचनापुलिस को दी | सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में पंचनामा कार्यवाही कर शव को फंदे से नीचे उतारा और मृतका के मायके पक्ष के लोगों को सूचना दी गई | फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है |
मामला पेंड्रा थान क्षेत्र के पनकोटा गांव का है, जहां पर मानकुंवर बाई और उसकी 4 साल की मासूम बेटी की लाश उसके ही घर में फांसी के फंदे में लटकी मिली | पुलिस के मुताबिक महिला ने पहले बच्ची को फांसी में लटकाकर उसकी हत्या की, उसके बाद उसी रस्सी के दूसरी ओर खुद के फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली | पुलिस ने बताया कि इतने बड़े आत्मघाती कदम उठाने के पीछे क्या कारण है यह स्पस्ट नहीं हो पाया है और ना ही मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है |