Friday, September 20, 2024
HomeNationalकोरोना संकट पर प्रधानमंत्री मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों से की बात , कहा- केंद्र...

कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों से की बात , कहा- केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर कोरोना को हराएंगी

दिल्ली वेब डेस्क / कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की | इस दौरान पीएम मोदी ने कोरोना को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की ओर किए जा रहे उपायों पर भी चर्चा की और सुझाव दिए | उन्होंने राज्य सरकारों को आश्वासन दिया कि उनके साथ केंद्र खड़ा है और हर संभव मदद की जाएगी | 

मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की चिंता लॉकडाउन को लेकर दिखी | उन्होंने हर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने की अपील की | साथ ही कहा कि लोगों को जरूरी सामान भी मुहैया कराए जाएं, ताकि किसी को किसी प्रकार की दिक्कत न आए | 

मजदूरों के पलायन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील की कि हमें हर संभव पलायन को रोकना होगा. इसके लिए हर राज्य अपने ओर से सारे इंतजाम करे. मजूदरों के लिए शेल्टर होम के साथ उनके खाने-पीने की व्यवस्था की जाए. साथ ही मजदूरों से अपील की जाए कि वह सड़कों पर न निकलें.

ये भी पढ़े : देश में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमित, मरीजों की संख्या 1 से 2 हजार होने में लगे महज 5 दिन , अब तक 2094 पॉजिटिव , 50 की मौत 

कांफ्रेंसिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस संकट की घड़ी में क्रेंद्र और राज्य सरकारों के बेहतरीन समन्वय की जरूरत है | केंद्र सरकार हर राज्य के साथ खड़ी है और उन्हें जरूरी मदद उपलब्ध कराई जाएगी | इस दौरान पीएम मोदी ने राज्यों से मेडिकल सुविधाओं के बारे में भी चर्चा की | पीएम मोदी ने पिछले दिनों में बढ़े कोरोना मरीजों की तादाद पर चिंता जाहिर की | उन्होंने कहा कि जिन लोगों में भी सिम्टम्स दिखे उन्हें आइसोलेट किया जाए | साथ ही संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारनटीन किया जाए | अगर क्वारनटीन वार्ड बढ़ाने की जरूरत है तो उसे बढ़ाया जाए | 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img