Friday, September 20, 2024
HomeChhatttisgarhराजधानी रायपुर में लॉकडाउन के दौरान जुआ खेलते 13 जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे...

राजधानी रायपुर में लॉकडाउन के दौरान जुआ खेलते 13 जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे , 11 लाख रुपये बरामद 

रायपुर / कोरोना संकट में जब लोग घरों में रहने को मजबूर हैं,पूरा पुलिस प्रशासन लॉकडाउन का पालन कराने में उलझा है। ऐसी स्थिति का जुआरी जमकर फायदा उठा रहे हैं। राजधानी रायपुर में जुआ खेलने की शिकायत पुलिस को मिली थी | जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर एक घर में जुआ खेल रहे 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।

शंकर नगर चौपाटी स्थित हिमांशु चक्रवर्ती के मकान में लॉक डाउन का फायदा उठाते हुए घर में जुआ खेला जा रहा था । जुआरी कोरोना संक्रमण की परवाह किए बिना अपने खेल में मगन थे। सिविल लाइन थाना पुलिस ने सभी 13 जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के साथ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।साथ ही मौके से 11 लाख 11 हजार 800 रुपये भी बरामद किए  हैं | प्रदेशभर में धारा 144 भी लागू है | ऐसे में अलग अलग स्थानों से आए 13 लोग एक साथ बैठे मिले |  इसलिए ही पुलिस ने धारा 144 के उलंघन का मामला भी दर्ज किया है | 

ये भी पढ़े :  दुनिया के सिर्फ यही 9 देश हैं जहां कोरोना वायरस का संक्रमण बिल्कुल नहीं, देखिये इन सभी देशो की एक झलक, कम्प्लीट लॉक डाउन से अब तक कोरोना से बचे ये देश

पकड़े गए जुआरियों में हिमांशु चक्रवर्ती, आशीष प्रशाद, राकेश डोंगरे, तरनीज सलूजा, अनिल शुक्ला, सुनील शुक्ल, राम गुप्ता, संजय कुकरेजा, मनोहर सिंधी, दिनेश मोटवानी, सिद्धार्थ कल्याणी, मो नावेद और तरुण नानवानी शामिल था। पकड़े गए आरोपियों के पास से 11 लाख के आस पास नगदी जब्त की गई है।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img