कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने लिए राजनांदगांव के लालबाग थाना स्टाफ ने शुरू की एक अनूठी और सुरक्षात्मक पहल , देंखे वीडियो   

0
5

रिपोर्टर – मनोज सिंह चंदेल 

राजनांदगांव / कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने हेतु लालबाग थाना स्टाफ की एक अनूठी और सुरक्षात्मक पहल पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव  जितेंद्र शुक्ला द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने सुरक्षात्मक पहल किये जाने के निर्देशो के  परिपालन में थाना प्रभारी लालबाग द्वारा अपने थाना स्टाफ एवं थाने में आने वाले आम नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने हेतु एक सिस्टम थाना लालबाग में लगाया गया है | जिसमें कोई भी व्यक्ति थाने में प्रवेश करने से पहले  हैंडवाश से हाथ धोये या सिंटेक्स ड्रम में रखें सैनेटाइजर लिक्विड में अपना हाथ डुबाकर हैंड सेनेटाइज करे तत्पश्चात ट्रे में रखे सैनिटाइजर लिक्विड में अपना पैर डूबा कर पैर सेनेटाइज करे | तत्पश्चात सामने रखें पैरदान में अपने जूतों को पोछ कर सामने लगे सैनिटाइजर छिड़काव करते पंखे के सामने खड़े होकर चारों ओर घूमे जिससे उसके शरीर के किसी भी अंग में फोमाइट्स संक्रमण होगा तो तत्काल इस सिस्टम के तहत निष्क्रिय हो जाएगा | थाना प्रभारी लालबाग द्वारा इस सिस्टम से प्रत्येक स्टाफ एवं आम नागरिकों को गुजर कर थाना प्रवेश करने हेतु निर्देशित किया गया है |