हो जाये सतर्क… भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 28 दिन में 3 से 1,071 तक पहुंची, 1.81 की दर से बढ़ रहा संक्रमण, लॉक डाउन का करें पालन, विशेषज्ञों को 40 डिग्री टेम्प्रेचर का इंतज़ार  

0
7

दिल्ली वेब डेस्क / भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित की रफ़्तार लगातार बरती जा रही है | अब वक़्त आ गया है कि इस वायरस को लेकर लोगों को खुद ना केवल सतर्क होना पड़ेगा बल्कि लॉक डाउन तोड़ने वालों को भी रोकना होगा |एक अध्यन के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1,500 के आंकड़े को पार कर गई है, वहीं खबर लिखे जाने तक 35 से अधिक लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। जबकि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या आठ लाख से ऊपर पहुंच गई है।

भारत में कोरोना संक्रमण की दर अन्य देशों के मुकाबले बहत कम ही है, लेकिन संख्या अब तेजी से बढ़ भी रही है। चेन्नई के इंस्टीट्यूट ऑफ मैथमेटिकल साइंसेज के वैज्ञानिक सिताभरा सिन्हा के मुताबिक 19 मार्च को भारत में कोरोना के संक्रमण का औसत 1.7 प्रति व्यक्ति था जो कि 26 मार्च तक 1.81 प्रति व्यक्ति तक पहुंच गया, हालांकि बावजूद इसके भारत में कोरोना संक्रमण का संक्रमण प्रति व्यक्ति ईरान और इटली से काफी कम है।

भारत के मुकाबले ग्लोबली कोरोना संक्रमण का प्रति व्यक्ति दर 2-3 है, जबकि भारत में यह दर 1.81 है। सिन्हा का मानना है कि पांच अप्रैल तक भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 3,000 से ऊपर हो जाएगी और यदि खराब खराब होती है तो यह संख्या 5,000 के आंकड़े को भी पार कर जाएगी। छत्तीसगढ़ के जाने माने चिकित्सक डॉ. कुलदीप सोलंकी के मुताबिक देश में लॉक डाउन नब्बे फीसदी कामयाब रहा | मात्र दस फीसदी लोगों ने ही नियमों को तोडा है | फिर भी संक्रमण पर काफ़ी रोक लगी |

न्यूज़  टुडे से चर्चा करते हुए डॉ. कुलदीप सोलंकी ने बताया कि विदेशो की तुलना में भारत में संक्रमण के फैलाव में तेजी से रोक लगी |नतीजतन कोरोना का प्रभाव विदेशों की तुलना में काफी नीचे रहा |उन्होंने आकड़ों पर नज़र दौड़ाते हुए कहा कि आने वाले दस बारह दिनों में संक्रमण और तेजी से फैलेगा |लेकिन इसके उपरांत इसी तेजी से गिरावट भी दर्ज होगी | उन्होंने बताया कि भारत में औसत तापमान 40 डिग्री दर्ज होतें ही वातावरण में नमी ख़त्म होगी |

ये भी पढ़े : कई दिनों बाद अस्पताल से लौटे डॉक्टर सुधीर, परिवार से दूर और घर से बाहर बैठकर पीनी पड़ी चाय

इससे संक्रमण की रफ़्तार भी थम जाएगी |उनके मुताबिक मौजूदा स्थिति में संक्रमण की तुलना में इससे होने वाली मौत का आकड़ा नहीं बढ़ रहा है |यह देश के मेडिकल साइंस की दक्षता और लोगों की जागरूकता का परिणाम है | बहरहाल वर्तमान में दिनांक 1 -04-2020 की दोपहर 3 बजे तक देश में कोरोना के 1637 मामले सामने आये है | जबकि 38 की मौत हुई और इलाज के बाद 133 मरीज ठीक हुए है |