दिल्ली वेब डेस्क / मोदी सरकार ने साफ कर दिया है कि कोरोना वायरस को कंट्रोल करने के लिए लागू किए गए 21 दिनों के लॉकडाउन को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा | कैबिनेट सचिव राजीव गोबा ने कहा, लॉकडाउन को 21 दिनों के बाद बढ़ाने की कोई योजना नहीं है | हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ सकती है। इस पर कैबिनेट सचिव राजीव गौबा का कहना है कि 21 दिनों की लॉकडाउन अवधि को बढ़ाने की सरकार की कोई योजना नहीं है। उन्होंने इसे लेकर आ रही रिपोर्ट्स पर हैरानी जताई।

सोमवार को कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने कहा, ‘मैं इस तरह की रिपोर्ट्स को पढ़कर हैरान हूं। लॉकडाउन को बढ़ाने की कोई योजना नहीं है।’ बता दें कि प्रधानमंत्री ने 24 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा की थी जिसकी 14 अप्रैल को खत्म हो रही है। सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से प्रवासी मजदूरों के भारी पलायन को देखते हुए लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने को कहा है। सरकार ने स्थानीय अधिकारियों द्वारा लॉकडाउन को लागू करने और लॉकडाउन की अवधि के दौरान प्रवासी मजदूरों को किसी भी कठिनाई का सामना नहीं होने देने के लिए कई नियम लागू किए हैं।
ये भी पढ़े : चीन में जंगली-पालतू जानवरों के मांस की फिर सजने लगी दुकाने , बाजार में आये कुत्ते, बिल्ली,चमगादड़ और सांप , कोरोना के संक्रमण के लिए चीनी मांस बाजार पर लगा था सवालियां निशान , हैरत में विश्व समुदाय
गौरतलब है कि कोरोना ने इस समय दुनियाभर में तबाही मचाई हुई है। कोरोना वायरस के चलते विश्व में इस वायरस से 33,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है जिसमें अकेले यूरोप में 20,000 लोगों की मौत हुई है। वहीं विश्व में कुल 7 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। स्पेन और इटली में एक दिन में 800 से अधिक मौतें हुई हैं। इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए दुनिया की आबादी का लगभग एक तिहाई लॉकडाउन में है। देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 29 हो गई है। जबकि 1071 मरीजों का इलाज जारी है |इसमें से 100 मरीजों की रिकवरी हो गई है |
