रायपुर / रायपुर से सटे राजिम में होम आइसोलेशन की सिफारिश पर घर में रहने के बजाये एक शख्स सड़कों पर मटरगस्ती करते पाया गया | लोगों की शिकायत के बाद प्रशासन ने उसके खिलाफ FIR दर्ज कराई है | देश में कोरोना वायरस कोविड 19 से राहत और बचाव के लिए केंद्र और राज्य की सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। ऐतिहात के तौर पर सरकार ने विदेश से आए लोगों को होम आइसोलोटेड किया गया है। लेकिन कुछ लोग लगातार सरकार की गाइडलाइन को तोड़ने में लगे हुए हैं। ये मामला इसी कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है |
छत्तीसगढ़ में रायपुर से सटे राजिम में एक होम आइसोलेटेड युवक खुलेआम घूमते हुए पाया गया है। युवक के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। बताया गया कि युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269 के तहत मामला दर्ज किया गया है | मिली जानकारी के अनुसार राजिम निवासी एक युवक बीते दिनों कजाकिस्तान से लौटा था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने युवक को 14 दिन के लिए ऐतिहात के तौर पर होम आइसोलशन में डाल दिया था। लेकिन नियमों का उल्लंघन करते हुए बाहर घूमते पाया गया। मामले की जानकारी होने पर तहसीलदार ने थाने में सूचना दी, जिसके बाद युवक के खिलाफ महामारी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि कोविड 19 से बचाव के लिए केंद्र सरकार ने पूरे देश में 21 दिनों तक लॉक डाउन कर दिया है। इस दौरान पीएम मोदी ने खुद देश के नाम संदेश देते हुए लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी है। छत्तीसगढ़ में स्थिति काफी नियंत्रण में है | अभी तक प्रदेश में मात्र 7 मरीजों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया | सभी का इलाज जारी है | लेकिन होम आइसोलेशन और क्वारंटाइन में भेजे गए लोग प्रशासन के लिए चुनौती बन रहे है |