अब कोरोना पुलिस, लॉक डाउन तोड़ने वालों पर लग़ाम लगाने कोरोना पुलिस के जवान सडकों पर, हैरत में नियम तोडू, गलती का हुआ एहसास, देखे तस्वीरें

0
5

चेन्नई वेब डेस्क / देश में लॉक डाउन तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने के अलावा पुलिस ने उन्हें कोरोना के खौफ से वाकिफ़ कराने की कवायत भी शुरू की है | तमिलनाडु में लोगों को जागरुक करने के लिए पुलिस ने नया तरीका निकाला है। कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान चेन्नई में पुलिस लोगों के बीच जागरुकता पैदा करने और घर में रहने के महत्तव को समझाने के लिए कोरोना वायरस की तरह दिखने वाले हेलमेट का इस्तेमाल किया है।

इस पहल का जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है | नियम तोड़ने वाले अब अपनी गलती स्वीकारने लगे है | ऐसे लोग जो लगातार लॉक डाउन तोड़ रहे थे उन्हें कोरोना का खौफ नज़र आने लगा है | हालाँकि पुलिस का मकसद इन्हे डराना नहीं बल्कि उन्हें जागरूक बनाना है |

इस हेलमेट को एक स्थानीय कलाकार गौथम द्वारा डिजाइन किया गया है। इंस्पेक्टर राजेश बाबू ने कहा कि, हम जनता से बात कर रहे हैं। लेकिन उनके बीच जागरुकता बहुत कम है। इसलिए हमने कुछ अलग करने के बारे में सोचा। हमने एक ऐसा हेलमेट डिजाइन किया, जो कोरोना वायरस जैसा दिखता है। हमने कुछ ऐसा करने की सोची, जो लोगों को डराए और वे घर पर रहें। पुलिस के इस अभियान को लोग बेहतर कदम मान रहे है | जल्द ही इसे पुरे प्रदेश में लागू किया जायेगा |