धमतरी कलेक्टर की सामाजिक संस्थाए,दान दाताओ से अपील लॉक डाउन के दौरान कोई परिवार भूखा ना रहे इसलिए ज्यादा से ज्यादा करे दान देंखे वीडियो  

0
9

रिपोर्टर_विनोद चांवला 

धमतरी/ कोविड़ 19 को लेकर देश भर में चल 21 दिनों के लॉक डाउन के साथ यह समय उन दिहाड़ी मजदूरों,रोज कमाने वाले दैनिक वेतन भोगियों के परिवार लिए काफी दिक्कतों भरा समय गुजर रहा है | इनकी परेशानी से वाकिफ धमतरी कलेक्टर रजत बंसल ने एक ऑडियो जारी कर तमाम सामाजिक संस्थाओं के साथ दान दाताओ से अपील की वो ज्यादा से ज्यादा करे और वो जो भी दान देना चाहते है,वह जिला प्रशासन द्वारा तैयार किए गए फॉर्मेट पर करे अपनी पूरी जानकारियां दर्ज़ करे,जिसमें वह क्या दान दे रहे हैं,पूरा विवरण भरे ,ताकि जरूरत मंद लोगों तक उनकी जरूरत की सामग्री पहुंचाई जा सके जिसके लिए जिले में तीन जोन धमतरी,कुरूद,नगरी बनाए गए | धमतरी कलेक्टर की अपील पर धमतरी जिले में हमेशा की तरह इस विपरीत परिस्थिति में फिर से खुद को साबित करते हुए | एक ही दिन में तकरीब12 लाख नगद सहित 15 लाख रुपए की राशन सामग्री जिला प्रशासन को दान में दी है| जिसे जिला प्रशासन ने जिले में बने तीन जोनो के प्रभारियों की नियुक्ति कर दान में मिलने वाली राशन सामग्री को जरूरतमंद तक पहुंचाने के लिए पैकिंग करवाना शुरू कर दिया है| बाद इसके सभी खाद्य सामग्री को सेनेटाइज़ करवा कर जिले के जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाएगा……