मध्यप्रदेश के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयो के अतिथि शिक्षकों को 31 मार्च को पृथक करने का प्रदेश सरकार का आदेश।

0
8

भोपाल वेब डेस्क / मध्यप्रदेश में कोरोना के कहर से तमाम जिले लॉक डाउन है| इस बीच मंत्रालय से जारी एक आदेश से अतिथि शिक्षकों में खलबली मची है। उन्हें इस आदेश ने बेरोजगार कर दिया है | हालांकि इस आदेश की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है | 

आयुक्त / सचिव मध्यप्रदेश स्पेशल एन्ड रेसिडेंशियल एकेडमिक सोसायटी भोपाल ने क्रमांक MPSARAS/435/2020/451 भोपाल दिनांक 27.03.2020 का पत्र प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर को भेजकर 31 मार्च 2020 को अतिथि शिक्षकों को सेवा से पृथक करने का दिया आदेश।

पत्र में भारत सरकार के पत्र क्रमांक/18015/08/2020, EMRS दिनांक 20 मार्च 2020 में 21 मार्च से 25 मई 2020 तक विद्यालयों में ग्रीष्म कालीन अवकाश घोषित रहने का हवाला दिया गया है।