दिल्ली वेब डेस्क / दुनिया के कई देशो में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस का खौफ दिनों – दिन बढ़ता ही जा रहा है | इससे बचने के लिए कोई देशी नुस्खे आजमा रहा है तो कोई बिना डॉक्टरी सलाह के दवाइयां खा रहा है | ताकि वो कोरोना के संक्रमण से बच सके | सोशल मीडिया से लेकर कई वेब साइड पर कोरोना से बचाव के नुस्खों की सिफारिश की जा रही है | इसमें दावा किया जा रहा है कि इन दवाइयों की खुराक लेने से कोरोना भाग जायेगा | इन्हे देख कर कई लोग उसे आजमा भी रहे है | ऐसे ही एक वाक्ये ने ईरान में भीषण तबाही मचाई है |
ईरान में कोरोना के संक्रमण से बचने की एक अफवाह के कारण लोगों ने ऐसी नशीली चीज पी ली, जिससे 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और करीब 1000 लोग बीमार पड़ गए | डेली मेल ने ईरानी मीडिया के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान में मेथेनॉल के सेवन से अब तक लगभग 300 लोग मारे गए हैं और 1,000 से अधिक बीमार हो गए हैं | कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए लोगो ने इसका सेवन किया था | अब यहां इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है | रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि बड़ी संख्या में लोगों ने ऐसा क्यों किया |
दरअसल, पिछले दिनों ही ईरान में मेथेनॉल पीने से कोरोना वायरस का संक्रमण ठीक होने की अफवाह तेजी से फैली थी | लोगों ने बचाव के लिए बड़ी मात्रा में इसका सेवन किया | मेथेनॉल के सेवन से शुरू में मरने वालों का आंकड़ा कम था लेकिन ताजा आंकड़ा अब 300 पर पहुंच गया है | जबकि 1000 से अधिक लोगों के बीमार होने की बात की जा रही है |
ईरान की न्यूज एजेंसी ‘इरना’ ने एक रिपोर्ट में बताया था कि जहरीली शराब पीने से दक्षिण पश्चिम प्रांत खुजेश्तान में मरने वालों की संख्या काफी ज्यादा है | इसके अलावा उत्तरी अलबोर्ज क्षेत्र और केरमनशाह में भी लोगों की मौत हुई है | ईरान में शराब पीने पर प्रतिबंध है | इसके बावजूद भी कुछ गैर मुस्लिम धार्मिक अल्पसंख्यकों को ही शराब पीने की छूट है |
रिपोर्ट में बताया गया था कि अलबोर्ज के उप अभियोजक मोहम्मद अघयारी ने इरना से कहा कि मृतकों ने इस भ्रम में मेथेनॉल पी ली कि वे कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं और ठीक हो रहे हैं | यहां तक कि ईरान की सोशल मीडिया में भी चल रही तमाम अफवाहों में एल्कोहल पीने को भी कोरोना का इलाज बताया गया है. ईरान के अधिकारियों ने भी भविष्य में होने वाले चुनाव को देखते हुए वायरस के खतरे को कम करके दिखाने की कोशिश की है |
ये भी पढ़े : कोरोना के खौफ से छाई वीरानी का बेजा फ़ायदा, फिल्मी अंदाज में बैंक लूटने की कोशिश नाकाम, इंजीनियरिंग छात्र गिरफ्तार, दिन दहाड़े बैंक कर्मियों की गर्दन पर चाकू अड़ा कर 90 हज़ार ले भागा
मध्य-पूर्व में ईरान कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित देश है. यहां अब तक 32000 से अधिक मामले आ चुके हैं और 2300 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं | तमाम विश्लेषकों को ये भी शक है कि ईरान अपने यहां के कोरोना मामलों को छिपा रहा है |