दिल्ली वेब डेस्क / देश में कोरोना ने लोगो में जबर्दस्त डर पैदा कर दिया है | आम सर्दी – खांसी, बुखार और छींक से भी सहम जा रहे है | एक तरफ जहां पूरा देश अपने अपने तरीके से कोरोना वायरस जैसी आपदा से लड़ने में जुटा है। वहीं कुछ पढ़े लिखे गँवार अपनी हरकतों से समाज के लिए मुश्किल खड़ी कर रहे हैं।
बैंगलुरू में मशहूर टेक्नोलॉजी कंपनी इंफोसिस के सीनियर इंजीनियर के पद पर काम कर रहे एक शख्स को बेंगलुरू पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस शख्स ने ऐसी घटिया हरकत की जिसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। आरोपी ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर शेयर की। पोस्ट भी ऐसी की जिसे पढ़ने और देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इस शख्स के खिलाफ भड़क उठे | सैकड़ों लोगों ने इस शख्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पुलिस से की |
दरअसल, इंफोसिस के सीनियर इंजिनियर मुजीब मुहम्मद ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि, चलो साथ बाहर चलें और मुंह खोलकर छींके फिर कोरोना वायरस को बाहर फैलाएं। आएं, बाहर चलें और खुले मुंह से छींकें | इस पोस्ट पढ़ने के बाद लोग भड़क उठे |
फेसबुक पोस्ट सार्वजनिक होते ही बेंगलेरू में प्रोफेशनल्स के बीच यह तेजी से वायरल और शेयर होने लगी। लोगों ने इस शख्स की हरकत पर इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। यही नहीं लोगों ने इंफोसिस मैनेजमेंट को भी खूब लताड़ लगाई।
ये भी पढ़े : लॉकडाउन के दौर में दरिंदगी, 10 दोस्तों ने मिलकर नाबालिग लड़की से किया गैंगरेप
पुलिस ने जानकारी के बाद इस शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर इसे गिरफ्तार कर लिया है। उधर इंफोसिस को भी इसके चलते शर्मिन्दगी झेलनी पड़ी है | प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी को कंपनी ने बर्खास्त कर दिया है।