ऑस्ट्रेलियाई PM बोले- 6 महीने का होगा लॉकडाउन, लोग तैयार रहें , इधर भारत में 21 दिनों के लॉक डाउन के तीसरे दिन से ही उल्लंघन की घटनाओं में तेजी , तफरी के लिए घरों से बाहर आने लगे लोग , लाठी भांजने को मजबूर पुलिस  

0
13

दिल्ली वेब डेस्क / ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने साफ़ कर दिया है कि कोरोना से बचाव के लिए लॉक डाउन की अवधि छह माह की हो सकती है | जबकि भारत में प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से मात्र 21 दिन मांगे | उन्हें अपने घरों में रहने के लिए हाथ जोड़कर प्रार्थना की | बावजूद इसके देश के कई इलाकों में लॉकडाउन के दूसरे तीसरे दिन से ही किसी न किसी कारणवश लोगों का घरों से बाहर निकलना शुरू हो गया | आज हालात यह है कि लोगों को संक्रमित होने से बचाने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ रही है | सोशल मीडिया में वायरल हो रही तस्वीरें बताती है कि जनता कितनी असंवेदनशील हो चली है , बहरहाल माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया में यह छह महीने तक खिंच सकता है |

ऑस्ट्रेलिया में अब तक कोरोना वायरस की वजह से 3166 लोग संक्रमित मिले हैं | जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है | ऑस्‍ट्रेलिया ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए सोमवार से लॉकडाउन शुरू किया है | यह फैसला तब लिया गया जब कोरोना मामलों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ | ऑस्ट्रेलिया के सारे पब्‍स, क्‍लब्‍स और जिम के अलावा चर्च भी बंद कर दिए गए हैं. सरकार चाहती है कि उनके देश के लोग सोशल डिस्टेंसिंग पर ज्यादा ध्यान दें | ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने कई बार लोगो को सार्वजनिक जगहों पर दूरी बनाने की सलाह दी थी लेकिन ऑस्ट्रेलियाई लोग बात नहीं मान रहे थे | समुद्री तटों पर, रेस्टोरेंट, बार, पब आदि जा रहे थे | तब जाकर सरकार ने यह कदम उठाया है |

ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमत्री स्‍कॉट मॉरिसन ने संसद में कहा था कि काम के बाद अब कोई पब नहीं जाएगा | न ही सुबह किसी को जिम जाने की जरूरत है | लोगो को कैफे में भी बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी | उन्‍होंने कहा कि देश के सामने इस समय बहुत बड़ी चुनौती है | प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि यह समय हमारे लिए बेहद कठिन होने वाला है | इसके साथ ही उन्‍होंने देशवासियों को चेतावनी दी कि उन्‍हें अगले छह माह के लिए लॉकडाउन के लिए तैयार रहना होगा | देश में इस समय कोरोना वायरस के 3000 से ज्यादा मामले कोरोना संक्रमण के है | सबसे ज्यादा मामले विक्‍टोरिया और न्‍यू साउथ वेल्‍स में हैं | 13 लोगों की मौत भी हो चुकी है | इसके बावजूद ऑस्ट्रेलियाई लोग क्वारंटाइन की सलाह मान नहीं रहे थे

ऑस्‍ट्रेलिया की सरकार की तरफ से जनता को लगातार चेतावनी दी जा रही थी | मगर कुछ नागरिक सोशल डिस्‍टेंसिंग के अनुरोध और चेतावनी को नजरअंदाज कर बोंडी बीच और रेस्‍टोरेंट्स में पहुंच रहे थे | इस बीच पब्‍स और बार में भीड़ काफी बढ़ गई थी | प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि सोशल डिस्‍टेंसिंग के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं | सबको इसका पालन करना होगा | नहीं तो लोग खुद इसका अंजाम भुगतेंगे |