छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण नियंत्रित , मात्र 6 पॉजिटिव ,  लेकिन मध्यप्रदेश में रोजाना बढ़ रहे है मरीज , 27 पॉजिटिव, 2 की मौत , दोनों राज्यों में उपभोक्ता वस्तुओं की मांग जोरों पर , महगांई की मार झेल रहे उपभोक्ता को कोई राहत नहीं    

0
8

रायपुर/भोपाल। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण काफी नियंत्रित है |जबकि पडोसी राज्य मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है | राज्य सरकार लगातार हालात पर निगाहें गड़ाए हुए है |  कोरना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है।मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक विश्व भर में कोरोना पीड़ितों की संख्या 4,16,686 है, वहीं अब तक 18,589 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।अगर बात भारत की करें तो देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 724 है जबकि 17 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है।
 छत्तीसगढ़ की बात करें तो प्रदेश में अब तक 289 लोगों का सेंपल लिया गया है, जिसमें 260 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।जबकि 6 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं।जिसमें अकेले राजधानी रायपुर में 3 मरीज मिले हैं जबकि राजनांदगांव, बिलासपुर और दुर्ग में 1-1 पेशेंट पाए गए हैं। 25 मार्च को प्रदेश में कुल 57 सैंपल प्राप्त हुए जिनमें से 34 की रिपोर्ट आ गई है, सभी रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। जबकि 23 सेंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार स्थिति का जायजा ले रहे है | 

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इंदौर में अब तक 15 कोरोनावायरस के मामले सामने आए हैं। जबकि जबलपुर में छह, भोपाल और शिवपुरी में दो-दो और ग्वालियर और उज्जैन में एक-एक मामले सामने आने से मध्यप्रदेश में अब संक्रमितों की कुल संख्या 27 हो गई है। इंदौर में काेराेना संक्रमण के गुरुवार रात 5 नए मामले आने के बाद पाॅजिटिव की संख्या अब 3 दिन में 15 हो चुकी है। रात में आई रिपोर्ट में 14 और 18 साल की लड़की भी कोरोना संक्रमित पाई गई है। इसमें से उज्जैन निवासी 65 वर्षीय महिला और इंदौर के रहने वाले 65 साल के बुजुर्ग की मौत हो चुकी। इंदौर में 300% की रफ्तार से कोरोना का दायरा बढ़ने से हड़कंप मचा है। पहले 54 दिनों में यहां कोई केस सामने नहीं आया था, लेकिन 3 दिन से लगातार 5-5 केस सामने आ रहे हैं। इसी बीच, प्रशासन ने शहर के उन इलाकों को कैंटोनमेंट (निषेध) एरिया घोषित कर दिया, जहां पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 

ये भी पढ़े :  कोरोना की मार झेल रहे मजदूरों की सहायता के लिए फ़िल्मी सितारों ने मोर्चा संभाला, इन 10 फिल्मी सितारो ने इस तरह से किया मदद का एलान, मजदूरों के चेहरे में ख़ुशी की लहर 

अफसरों के मुताबिक, गुरुवार रात जो नए 5 मरीज मिले हैं, इनकी हालत स्थिर है। मगलवार और बुधवार रात को जो 10 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे, उनके नजदीकी और करीबी लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। इनके संपर्क में 29 लोगों के आने की बात सामने आई, जबकि देर रात मिले मरीजों से 40 लोग मिले या उनके साथ रहे। इस तरह से 69 की स्क्रीनिंग की जा रही है। कैंटोनमेंट (निषेध) एरिया मरीजों के घर से तीन किमी तक का होगा और इसमें किसी भी व्यक्ति को बाहर आने-जाने नहीं दिया जाएगा। इन इलाकों के आठ हजार से ज्यादा लोग होम क्वारेंटाइन हो गए हैं।

उधर छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश दोनों ही राज्यों में लॉक डाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की मांग तेजी से बढ़ी है | खाने पीने की चीजों को लेकर लोग लगातार घरों से बाहर आ रहे है | उनकी शिकायत है कि साग सब्जियों से लेकर अनाज और मिर्च मसालों की कीमत लगभग दुगनी हो गई है | कीमतों को नियंत्रित करने के लिए दोनों ही राज्यों की सरकारों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाये है | मामला सिर्फ कीमत नियंत्रित करने वाले आदेशों के जारी होने तक सीमित हो गया है | कार्रवाई नहीं होने से मुनाफाखोरों के हौसले बुलंद है | वही आवागमन ठप्प होने के चलते भी मांग और आपूर्ति के बीच भारी अंतर् देखने को मिल है रहा है | व्यापारिक संगठन कह रहे है कि जल्द ही इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो महंगाई तेजी से बढ़ेगी |